Advertisement

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना...भाई-बहन के इन प्यार भरे मैसेज से दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

भाई-बहन का रिश्‍ता दुनिया के खूबसबरत रिश्तों में से एक है. इस रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा, प्यार और तकरार के साथ एक दूसरे के लिए निस्‍वार्थ प्रेम होता है. भाई-बहन ही एक दूसरे के सबसे पहले और सबसे करीबी दोस्‍त होते हैं. इसी प्यारभरे रिश्ते को खास बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया जाता है. भाई-बहन के स्पेशल मैसेज से दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.

Raksha Bandhan (Image: Getty Images) Raksha Bandhan (Image: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

Raksha Bandhan Wishes 2023: भाई-बहन के खूबसूरत और प्यार भरे रिश्ते का जश्न मनाने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई के हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वादा लेती हैं और बदले में भाई उन्हें तोहफा देते हैं. प्यार के बंधन में बंधी राखी को भाई अपने पास बड़े प्यार से संभालकर रखते हैं. भाई-बहन के प्यारभरे रिश्ते को खास बनाने के लिए आप भी इन स्पेशल मैसेज से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना 
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना 
Happy Raksha Bandhan

 

> कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी
Happy Raksha Bandhan 2023

 

> भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan

 

> जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का 
Happy Raksha Bandhan 2023 

 

> चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्योहार 
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

Advertisement

 

> ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है 
Happy Raksha Bandhan 2023 

 

> सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है
हैप्पी रक्षाबंधन 

 

> जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
हैप्पी रक्षाबंधन 2023

 

> चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार  
रक्षाबंधन की बधाई

 

> चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार 
Happy Raksha Bandhan 2023.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement