Advertisement

CJI चंद्रचूड़ को लेकर रामगोपाल यादव ने कहे थे अपशब्द, वकील हरीशंकर जैन ने की अवमानना कार्यवाही की मांग

अयोध्या मामले के प्रमुख वकील हरीशंकर जैन ने समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही के लिए अटॉर्नी जनरल से सहमति मांगी है. सपा सांसद पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ अपमानजनक भाषा का आरोप है.

सपा सांसद रामगोपाल यादव सपा सांसद रामगोपाल यादव
कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने कुछ दिनों पहले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आपत्तिजनक बातें कही थी. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. अयोध्या मामले में हिंदू पक्ष के वकील रहे हरीशंकर जैन ने अटॉर्नी जनरल को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी और सपा सांसद के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही के लिए सहमति मांगी है.

Advertisement

वकील हरीशंकर जैन का कहना है कि न्यायपालिका की छवि बनाए रखना उनका कर्तव्य है ताकि देश के संवैधानिक ढांचे को कोई क्षति न पहुंचे. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि यह मामला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ कथित अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें: SP नेता रामगोपाल यादव ने CJI चंद्रचूड़ को कहे उपशब्द, विवाद बढ़ने पर मारी पलटी, देखें

सीजेआई के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल

हरीशंकर जैन का दावा है कि राम गोपाल यादव ने 21 अक्टूबर को मीडिया के साथ बातचीत में मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर वायरल है.

कुछ लोगों ने सीजेआई की बात को गलत समझा

अयोध्या विवाद का जिक्र करते हुए, जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पांच न्यायाधीशों की पीठ के माध्यम से इस विवाद को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ उस पीठ के सदस्य थे. यह स्पष्ट है कि हर न्यायाधीश शपथ के तहत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है और देश के संविधान ने ईश्वर की सर्वोच्चता को स्वीकार किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'एकतरफा चुनाव होगा, भारी बहुमत से जीतेंगे...', UP उपचुनाव को लेकर बोले रामगोपाल यादव

हरीशंकर जैन ने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह भी जिक्र किया था कि अयोध्या मामले की जटिलताओं का समाधान खोजने में उन्होंने ईश्वर से मार्गदर्शन मांगा. कुछ लोगों ने इस टिप्पणी को गलत समझा और न्यायाधीश के खिलाफ अनावश्यक रूप से तीखी भाषा का इस्तेमाल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement