Advertisement

Ram Mandir Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले बढ़ी फूलों की मांग, गुलाब और गेंदा की कीमत हुई दोगुनी

कारोबारियों का तो यह मानना है कि पिछले कुछ समय से फूलों की मांग लगभग 90 गुना बढ़ गई है और मांग के मुकाबले उत्पादन क्षमता सीमित है. गाजीपुर फूल मंडी में पिछले लंबे वक्त से कारोबार करने वाले राजू कहना था कि फूल मंडी में भी पिछले कुछ दिनों से खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर तैयार है प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर तैयार है
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बजार में फूलों की मांग बढ़ गई है. चाहे गुलाब हो या गेंदे का फूल, इनकी कीमतों में भी दोगुनी वृद्धि देखने को मिल रही है. गाजीपुर मंडी में गुलाब 400 से 500 रुपये तक और गेंदे के फूल 300 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं.

कारोबारियों का तो यह मानना है कि पिछले कुछ समय से फूलों की मांग लगभग 90 गुना बढ़ गई है और मांग के मुकाबले उत्पादन क्षमता सीमित है. गाजीपुर फूल मंडी में पिछले लंबे वक्त से कारोबार करने वाले राजू कहना था कि फूल मंडी में भी पिछले कुछ दिनों से खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. पहले कभी भी इतना उत्साह उन्होंने कभी नहीं देखा महंगाई जरूर है लेकिन लोग जितनी जरूरत है उतना फूल लेकर के जा रहे हैं खास बात यह है की मंडी में सिर्फ दुकानदार ही नहीं बल्कि आम लोग भी आ रहे हैं.

Advertisement

गाजीपुर मंडी में खरीदार गुरुग्राम-नोएडा आसपास के तमाम शहर से खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं, ताकि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वह अपने घर और आसपास की कॉलोनी को भी फूलों से सजा सके और भगवान श्री राम का स्वागत कर सकें यहां तक कि कुछ खरीदारों का कहना है कि अब जो भी हो, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की अपेक्षा करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके आगे कोई भी महंगाई हमें रोक नहीं सकती.

इसका एक और पहलू यह है कि किसानों को भी इससे खासा फायदा हुआ है. क्योंकि अगर मांग बढ़ी है तो कीमतें भी उछाली गई हैं. फूल उगाने वाले किसानों का मानना है कि गेंदा और गुलाब जैसे फूलों की मांग बढ़ने का कारण राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से ज्यादा इसकी अधिकतम मांग है. इसलिए वे भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेल रहे हैं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि उनकी आमदनी में इसके चलते और बड़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement