Advertisement

अयोध्या के भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए अब और नहीं करना होगा इंतजार, यहां जानें कब स्थापित होगी मूर्ति

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में, राम लला (बाल भगवान राम) की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्थापित किया जाएगा.' 

निर्माणाधीन राम मंदिर (अयोध्या) निर्माणाधीन राम मंदिर (अयोध्या)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति कब लगेगी, इस तारीख का ऐलान कर दिया गया है. मूर्ति निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के एक प्रमुख सदस्य और राम मंदिर के प्रबंधन ने बुधवार को कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में भगवान रामलला की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे. 

Advertisement

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में, राम लला (बाल भगवान राम) की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्थापित किया जाएगा.' 

चुनावों से मंदिर का कोई लेना-देना नहीं

उन्होंने स्पष्ट किया, 'मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.' गोविंद देव गिरि ने यह भी कहा कि रामलला की मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने से पहले लंबे समय तक एक कपड़े के पंडाल में रखा गया था. लेकिन अब भगवान को उनके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने का समय आ गया है.'

Advertisement

मूर्ति लगने के बाद भी चलता रहेगा काम

वे बोले कि मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने के बाद भी मंदिर का काम जारी रहेगा. हमारा लक्ष्य गर्भगृह, पहली मंजिल पर काम पूरा करना और जनवरी 2024 से पहले दर्शन की व्यवस्था करना है. गोविंद देव गिरि ने कहा कि भारत के लिए दुनिया का नजरिया अब बदल गया है. उन्होंने कहा, 'योग, आयुर्वेद और भारतीय संगीत दुनियाभर में पहुंच गया है और पूरी दुनिया में एक सांस्कृतिक क्रांति होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement