Advertisement

Ram Navami Wishes 2024: जिनके मन में श्री राम है...राम नवमी के मौके पर अपने करीबियों को भेजें शुभकामनाएं संदेश

हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. इस दिन प्रभु श्रीराम धरती पर अवतरित हुए थे. इस साल 17 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. भगवान राम के जन्मदिन के अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन संदशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ram Navami Wishes 2024 (Image: Freepik) Ram Navami Wishes 2024 (Image: Freepik)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

Ram Navami Wishes 2024 in Hindi: इस साल 17 अप्रैल को देशभर में राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. त्रेतायुग में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था. राम नवमी के शुभ अवसर पर आप अपने करीबियों ये खास संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.

 

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है. 
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

 

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
हैप्पी राम नवमी 

 

मन राम का मंदिर है 
यहां उसे विराजे रखना 
पाप का कोई भाग न होगा 
बस राम को थामे रखना 
Happy Ram Navami

 

राम आपके जीवन में प्रकाश लाए
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
मिटाएं अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए
राम नवमी की हार्दिक बधाई

 

जिनका नाम राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा दिल से प्रणाम है.
आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्‍ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्‍य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा!
राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या हैं सीता,
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता,
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला, वो हैं पुरुषोतम राम,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम.
हैप्पी राम नवमी 2024

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement