Advertisement

पूरे पश्चिम बंगाल में निकले राम नवमी के जुलूस, CM ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, बोलीं- वे आज दंगा करवा सकते हैं

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, राम नवमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. मैं आप सभी के लिए शांति, समृद्धि और विकास की प्रार्थना करती हूं. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में रामनवमी जुलूस में हिस्सा लिया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
अनिर्बन सिन्हा रॉय
  • कोलकाता,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

आज रामनवमी है और पूरे पश्चिम बंगाल में इस त्योहार को जोर-शोर से मनाया गया. सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी बीजेपी दोनों पार्टियों के नेताओं ने बुधवार को पूरे राज्य में अलग-अलग रामनवमी का जुलूस निकाला. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की. सीएम ने लोगों की समृद्धि और विकास के लिए भी प्रार्थना की. उन्होंने बीजेपी पर दंगा करवाने की आशंका भी जाहिर की है. ममता ने असम के सिलचर में कहा, आज उनके द्वारा दंगा करने की आशंका है. इसलिए सावधान रहें. अलर्ट रहें. वे दंगा करना चाहते हैं और वोट हासिल करना चाहते हैं. दंगा, झूठ के अलावा बीजेपी की गारंटी नाम की कोई चीज नहीं है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, राम नवमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. मैं आप सभी के लिए शांति, समृद्धि और विकास की प्रार्थना करती हूं. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में रामनवमी जुलूस में हिस्सा लिया. जबकि टीएमसी सरकार में मंत्री अरूप रॉय और पार्टी के हावड़ा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने अपने इलाके में निकाले गए जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

'बीजेपी-टीएमसी नेताओं ने निकाले जुलूस'

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने रामनवमी के जुलूस का नेतृत्व किया. अर्जुन ने उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर टीएमसी छोड़ दी थी. बांकुरा, पुरुलिया, दुर्गापुर, आसनसोल और अन्य इलाकों में भी 'जय श्री राम' के नारे गुंजायमान हुए भगवा झंडे लिए युवाओं को ढोल की थाप पर जश्न में शामिल देखा गया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल निगरानी रख रहे हैं लेकिन अब तक स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. इस अवसर पर राज्य में छोटे-बड़े सैकड़ों जुलूस निकाले गए.

Advertisement

'हम शांति से पूजा में विश्वास रखते हैं'

जादवपुर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार सयानी घोष ने अपने इलाके में रामनवमी जुलूस का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा, हम शांतिपूर्ण पूजा में विश्वास करते हैं. हम बाहुबल का प्रदर्शन करने में विश्वास नहीं करते हैं. बीरभूम से टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने भी अपने क्षेत्र में रामनवमी उत्सव का नेतृत्व किया. रॉय फिर से चुनाव की मांग कर रहे हैं.

'पहले कभी इतने भव्य तरीके से नहीं मनाई रामनवमी'

सीपीआई (एम) नेता तन्मय भट्टाचार्य ने बीजेपी और टीएमसी दोनों पर सांप्रदायिकता की राजनीति का सहारा लेने का आरोप लगाया था. भट्टाचार्य का कहना था कि ये राज्य के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा, 10 साल पहले भी राज्य में रामनवमी इतने भव्य तरीके से कभी नहीं मनाई गई.

'जुलूस में लहराईं तलवारें'

वहीं, प्रशासन ने राम नवमी के जुलूस में सार्वजनिक रूप से हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाई थी. उसके बावजूद हावड़ा में रामनवमी के जुलूस में तलवारें प्रदर्शित की गईं. बीजेपी उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती ने कहा, रामनवमी के अनुष्ठानों के तहत देवी की पूजा हथियारों के साथ की जाती है जो प्रथागत है और इसमें कोई गलत बात नहीं है. बीजेपी के बर्धमान उम्मीदवार दिलीप घोष ने भी दुर्गापुर में रामनवमी जुलूस में तलवार लहराई.

Advertisement

'ममता के आरोप पर बीजेपी ने किया था पलटवार'

दो दिन पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव से पहले दो समूहों के बीच झड़प के लिए रामनवमी उत्सव का इस्तेमाल करेगी और उसके बाद उनकी पार्टी के लोग एनआईए जांच की मांग करेंगे. ममता ने लोगों को आगाह किया था कि वे बीजेपी के झांसे में ना आएं. वहीं, बीजेपी नेताओं ने ममता के आरोपों को खारिज किया था और सीएम पर अशांति फैलाने के लिए भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया था.

'अगर इंडिया ब्लॉक जीता तो CAA और NRC रद्द कर देंगे'

ममता बनर्जी ने कहा, असम में एनआरसी और सीएए का विरोध हो रहा है. 19 लाख लोग उस सूची से वंचित रह गए हैं. जब आप असम में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब मैंने भी बंगाल से आपका समर्थन किया था. अगर हम असम में जीतेंगे तो हम एनआरसी, सीएए और यूसीसी को लागू करने की इजाजत नहीं देंगे. इसे रद्द कर दिया जाएगा. हम बंगाल में विरोध कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने असम में मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कितने लोगों को जेल में डाला जाएगा? यह काला चुनाव होने जा रहा है. ममता ने कहा, अगर इस बार मोदी जीते तो लोकतंत्र नहीं बचेगा और कोई मतदान नहीं होगा. उन्होंने लोकतंत्र को बेच दिया है और इस देश को बेच दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement