Advertisement

'राम मंदिर के लिए पीएम मोदी-सीएम योगी का आभारी...', एकनाथ शिंदे ने 300 श्रद्धालुओं को किया अयोध्या रवाना

शिंदे ने कहा, "मैं राम मंदिर के निर्माण के साथ करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभारी हूं. यह उनकी 'श्रद्धा, अस्मिता और भक्ति' के लिए फलदायी होगा." .

सीएम एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) सीएम एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ करोड़ों भारतीयों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. वह 300 भक्तों को विदा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जो पैदल ही अयोध्या की यात्रा करेंगे और 47 दिनों के बाद वहां पहुंचेंगे.

Advertisement

शिंदे ने कहा, "मैं राम मंदिर के निर्माण के साथ करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभारी हूं. यह उनकी 'श्रद्धा, अस्मिता और भक्ति' के लिए फलदायी होगा." .

यह कहते हुए कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे भी चाहते थे कि अयोध्या में एक भव्य मंदिर बनाया जाए, सीएम ने कहा कि पवित्र नगरी पूरी तरह से बदल गई है और दुनिया का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बन गई है. शिंदे ने कहा, "जब हम 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन (मूर्ति प्रतिष्ठा) के लिए अयोध्या जाएंगे तो हम भी भव्यता का अनुभव करेंगे और दर्शन करेंगे."

उन्होंने 300 पदयात्रियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सामने काम आसान नहीं है. मैं ऐसी तीर्थयात्रा करने के लिए आपकी भक्ति और साहस की सराहना करता हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement