Advertisement

Ramadan Wishes 2022: चांद की रोशनी चुपके से छू जाए आपको...! इन खास मैसेज से दें रमज़ान की मुबारकबाद

Ramadan Mubarak 2022: इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है. रमज़ान के मौके पर आप Facebook, WhatsApp के जरिए अपने दोस्‍तों और रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर मुबारकबाद दे सकते हैं.

Ramadan Mubarak 2022 Ramadan Mubarak 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

Ramadan Mubarak 2022: भारत में 3 अप्रैल से रमज़ान (Ramzan) का महीना शुरू होने जा रहा है. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है. इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के अनुसार, रमज़ान साल का नौंवा महीना होता है. इस पाक महीने में रोज़े रखे जाते हैं. आमतौर पर रमज़ान का महीना 29 से 30 दिन का होता है जो ईद के चांद के साथ खत्म होता है. आप अपने परिजनों और मित्रों को WhatsApp, Facebook के जरिए खास मैसेज भेजकर रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement

>चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक!

>रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
रमज़ान मुबारक!

> ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना
Happy Ramadan 2022!

>चांद की रोशनी चुपके से छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है रमज़ान में वो पूरी हो जाए...
रमज़ान की मुबारकबाद!

>दुआ मिले बंदों से और खुशी मिले जग से
साथ मिले अपनों से और रहमत मिले रब से
Happy Ramadan!

Advertisement

> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Ramadan 2022 Mubarak 

> खुशियां नसीब हों, जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का-मदीना की ज़ियारत नसीब हो
आप सभी को रमज़ान मुबारक!

>रमज़ान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरकत लाया है
Ramadan Mubarak 2022

 

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement