Advertisement

रमेश बिधूड़ी के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, गेट पर लिखा महिला विरोधी

रमेश बिधूड़ी के घर के मेन गेट पर दिल्ली युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी. युवा कांग्रेस का कहना है कि नफरती महिला विरोधी रमेश बिधूड़ी पर कार्यवाही तक प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.

रमेश बिधूड़ी के आवास पर पोती कालिख रमेश बिधूड़ी के आवास पर पोती कालिख
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बसपा के पूर्व सांसद दानिश अली को अपमानजनक शब्द कहकर चर्चा में आए बिधूड़ी के कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विवादित बयान की वजह से वह आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. 

इस बीच रमेश बिधूड़ी के घर के मेन गेट पर दिल्ली युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी. युवा कांग्रेस का कहना है कि नफरती महिला विरोधी रमेश बिधूड़ी पर कार्यवाही तक प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.

Advertisement

कालकाजी में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने बीजेपी नेता की आलोचना की और इसे महिलाओं का अपमान बताया. इसके बाद बिधूड़ी बैकफुट पर आए और अपने बयान के लिए उन्होंने माफी मांगी.

बिधूड़ी के इस बयान पर सियासी घमासान थमा नहीं था कि उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी. 

बता दें कि दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. केजरीवाल के सामने अपनी सरकार फिर से बनवाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी 1998 से सत्ता से दूर होने का मलाल खत्म करना चाहती है. इसी बीच दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार के बाद कांग्रेस भी सत्ता सुख अपने दम पर नहीं ले सकी. यानी कहीं सत्ता बचाने की चुनौती है तो कहीं सत्ता में आने की बेचैनी है. ऐसे में बयानबाजी का दौर जारी है. और इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी से उम्मीदवार बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. फिर उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement