Advertisement

आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला उनकी मनपसंद का बंगला, पूर्व शिक्षा मंत्री निशंक करेंगे खाली

पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को बतौर कैबिनेट मंत्री आवंटित किया गया 27 सफदरजंग रोड बंगले को खाली करना होगा. यह बंगला अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलेगा.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • सिंधिया को मिलेगा 27 सफदरजंग रोड का बंगला
  • अभी तक रमेश पोखरियाल निशंक रह रहे थे

पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को बतौर कैबिनेट मंत्री आवंटित किया गया 27 सफदरजंग रोड बंगले को खाली करना होगा. यह बंगला अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलेगा. बरसों से यह बंगला सिंधिया के परिवार के पास रहा है और इस वजह से सिंधिया को इस बंगले से काफी लगाव भी है. 

रमेश पोखरियाल को 27 सफदरजंग रोड का बंगला शिक्षा मंत्री रहने पर मिला था. जुलाई महीने में मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में निशंक को शिक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया था. इसके बाद एक महीने के भीतर उन्हें यह बंगला खाली करना था. रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया दोबारा इस बंगले में आना चाहते थे, लेकिन निशंक इसे छोड़ने को तैयार नहीं थे.

Advertisement

27 सफदरजंग रोड स्थित इसी बंगले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे थे. यह टाइप आठ का बंगला है जो केवल कैबिनेट मंत्रियों को ही मिलता है. यह राज्य सभा सांसदों को नहीं दिया जा सकता. वहीं, सरकार ने इन खबरों को गलत बताया कि रमेश पोखरियाल निशंक इसी बंगले में रहना चाहते हैं.

पूर्व शिक्षा मंत्री  निशंक पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं और पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व राज्यपालों, पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, लोक सभा के पूर्व स्पीकर और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों को केवल टाइप सात बंगला ही मिल सकता है और वह भी यदि उपलब्ध हो तो. फिलहाल, अभी तक सिंधिया अपने निजी आवास में ही रह रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement