Advertisement

मुलायम सिंह की मौत के बाद रामपुर के मुस्लिम मतदाता सपा से कैसे छिटक गए? :आज का दिन, 9 दिसंबर

थर्ड फ्रंट की दौड़ में क्या अब केजरीवाल की भी होगी एंट्री, रामपुर की हार से क्या लग जाएगा आज़म ख़ान की राजनीति पर विराम और फ़ीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में किस टीम का है पलड़ा भारी? सुनिए 'आज का दिन' में.

मुलायम सिंह की मौत के बाद रामपुर के मुस्लिम मतदाता सपा से कैसे छिटक गए? मुलायम सिंह की मौत के बाद रामपुर के मुस्लिम मतदाता सपा से कैसे छिटक गए?
सूरज कुमार/ख़ुशबू कुमार
  • ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

कल का दिन चुनावी नतीज़ों से पटा रहा. हिमाचल में तीसरा विकल्प बनने का दावा कर रही आप का बैलेंस ज़ीरो ही रहा. राहत की ख़बर उसके लिए गुजरात से आयी. जहां पार्टी ने 5 सीटों को अपने नाम किया और कल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि अब चार राज्यों में आप के पास 6 फीसदी से ज्यादा वोट प्रतिशत है. इस उपलब्धि के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया. 2012 में अपने अस्तित्व में आई आम आदमी पार्टी की राजनीति दिल्ली से होकर गोवा के रास्ते पंजाब के बाद अब गुजरात पहुंची है. राजनीति के जानकार ये भी दावा कर रहे हैं कि आने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनाव में भी आप खुद को आज़मा सकती है. इसके अलावा एक सवाल जो वापस से जागृत हो गया है कि 2024 में जो तीसरा मोर्चा बनने की बात हो रही है जिसके लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फ्रंट पर खेल रहे हैं क्या इन चेहरों के बीच अब केजरीवाल की भी एंट्री हो गई है. तो अब आप का राष्ट्रीय पार्टी बनना क्या केजरीवाल को इस दौड़ में आगे कर सकता है, या ये कहना अभी अतिशयोक्ति होगी? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

 

-----------------------------
कल का दिन समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी ख़बर के साथ-साथ बुरी ख़बर भी लेकर आया. अच्छी ये कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भारी मतों से जीत दर्ज की. यहां समाजवादी कुनबा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहा. वहीं खतौली में RLD और सपा गठबंधन ने बीजेपी से सीट छीन ली. एक चीज़ और हुई.. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का विलय भी समाजवादी पार्टी में कर दिया है. मगर इन सारी ख़बरों बीच सपा के लिए बुरी ख़बर ये रही आज़म ख़ान का गढ़ रामपुर गंवा दिया. बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 33 हज़ार वोटो के अंतर से हरा दिया. हाल ही में रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी ने बाज़ी मारी थी और अब विधानसभा सीट भी उसके पास है, ऐसे में इस क्षेत्र के मुस्लिम वोटर्स को लेकर सवाल खड़ा होता है, क्योंकि इस सीट पर 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं जिन्होंने इस बार आजम ख़ान या कहें तो उनके करीबी रहे आसिम राजा को चुनने से इंकार कर दिया. रामपुर का किला फतह करने वाले आकाश सक्सेना ने भी अपनी बात रखी और कहा कि अब्दुल ने साथ दिया. रामपुर के मुस्लिम वोर्ट्स जो बीजेपी की ओर शिफ्ट हुए हैं इसकी वजह क्या रही, क्यों मुस्लिम वोटर्स जो आजम खान को अपना नेता मानते थे उन्होंने इस बार उनका साथ नहीं दिया? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

------------------------------------------
आज से फीफा वर्ल्ड कप का क्वाटर फाइनल शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला क्रोएशिया-ब्राजील के बीच होगा वहीं दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच है. प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया था. दूसरी ओर क्रोएशिया का सफर अबतक मिलाजुला रहा है. टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान को पेनल्टी शूटआउट में हराया था. बात अगर नीदरलैंड की करें तो उसे मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम को हराना होगा वहीं अर्जेंटीना ये मैच इसलिए भी जीतना चाहेगी क्योंकि ये मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप है. तो फीफा के क्वार्टर फाइनल में किस टीम का बोल बाला है और कौन किस पर कितना भारी दिख रहा है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement