
राणा सांगा को लेकर चल रही बयानी जंग में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनुराग ठाकुर की भी एंट्री हो गई है. सोमवार को लोकसभा में वित्त विधेयक के समर्थन में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण में मशगूल होने का आरोप लगाया और राणा सांगा की वीरता का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आज राणा जिंदा होते तो तुम किसी कोने में टोपियां सिल रहे होते.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां कहा गया कि कब्रें क्यों खोदते हो. गड़े मुर्दे क्यों उखाड़ते हो. मैं भी यही कहना चाहता हूं कि दुनिया कहां की कहां पहुंच गई और ये लोग अभी भी 17वीं सदी में मुगलियाई सोच के साथ ही चल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इनके आदर्श तो राणा सांगा, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज होने चाहिए थे लेकिन ये लोग बाबर और औरंगजेब को याद करने में लगे हैं. अनुराग ठाकुर ने शायराना अंदाज में कहा, "जो दरिंदा खा गया अपना पूरा परिवार, फख्र से शरियाई दीवानों को मोहब्बत है उसकी कब्र से."
उन्होंने कहा कि जिसने जाजिया टैक्स लगाने का काम किया था, आज ये लोग उसको याद करते हैं. जिसने धर्म के नाम पर हिंदुओं पर टैक्स लगाने का काम किया था, आज ये उसको याद करते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राणा सांगा की बात कही गई. विपक्ष के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमारे पूर्वज, हमारे नायक, भारत के गौरव, इनको अपमानित करने का बार-बार प्रयास करते हैं. वोटबैंक के लिए स्वाभिमान को कितनी चोट पहुंचाओगे, कितना नीचे गिर जाओगे.
यह भी पढ़ें: राणा सांगा को सपा सांसद ने कहा 'गद्दार', भड़के वंशज विश्वराज, बोले- बाबर को लाए नहीं, उनके खिलाफ लड़े
अनुराग ठाकुर ने राणा सांगा मुद्दे पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वीर कभी मरते नहीं, वो सदा जिंदा रहते हैं. कभी दिलों में, कभी इतिहास में अमर रहते हैं. उन्होंने कहा कि साहस इतना था शूरवीर राणा सांगा में भरभर, देश के दुश्मन कांपते थे थर-थर. मेवाड़ शिरोमणि को तुम नीचा क्या दिखाओगे. आज अगर राणा सांगा जिंदा होते तो तुम जैसे दूर किसी कोने में बैठकर टोपियां सिल रहे होते. अनुराग ठाकुर ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर विपक्ष, खासकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाबा साहब का संविधान लेकर घूमते हैं, मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं.
यह भी पढ़ें: राणा सांगा पर विवादित बयान का अखिलेश ने किया समर्थन, BJP बोली- ये पूरे हिंदू समाज का अपमान
उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान को तार-तार करने का काम पहले इमरजेंसी के दौरान किया और अब मुस्लिम आरक्षण की बात करते हो. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुस्लिम परस्ती में मशगूल कांग्रेस, क्या आप मुस्लिम लीग बनाने की बात करते हो. महात्मा गांधी और सरदार पटेल के देश में आप जिन्ना का मुल्क बनाने की सोच मत रखो. हम जिन्ना का मुल्क कभी नहीं बनने देंगे.