Advertisement

जम्मू: रंजीत सागर डैम में क्रैश हुए सेना के हेलीकॉप्टर का पता चला, दो पायलट भी थे सवार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में नौ दिन पहले क्रैश हुए सेना के एविएशन हेलीकॉप्टर के अवशेषों का बुधवार को पता चल गया है. यह हेलीकॉप्टर जिले के रंजीत सागर डैम में क्रैश होने के बाद गिर गया था, जिसमें दो पायलट भी सवार थे. हादसे के बाद पायलटों का भी कोई पता नहीं चल सका था.

कई दिनों से चल रहा था सर्च ऑपरेशन कई दिनों से चल रहा था सर्च ऑपरेशन
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • रंजीत सागर डैम में क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर
  • कई दिनों से सेना और नेवी चला रही थी सर्च ऑपरेशन
  • 80 फीट की गइराई में मिले हेलीकॉप्टर के अवशेष

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में नौ दिन पहले क्रैश हुए सेना के एविएशन हेलीकॉप्टर के अवशेषों का बुधवार को पता चल गया है. यह हेलीकॉप्टर जिले के रंजीत सागर डैम में क्रैश होने के बाद गिर गया था, जिसमें दो पायलट भी सवार थे. हादसे के बाद पायलटों का भी कोई पता नहीं चल सका था.

सेना लगातार दो पायलटों समेत हेलीकॉप्टर के अवशेषों का पता लगाने में जुटी हुई थी. बुधवार को हेलीकॉप्टर के अवशेष लगभग 80 मीटर की गहराई पर दिखाई दिए हैं. इनको वापस निकालने के लिए रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल उड़ाए जा रहे हैं. सेना के हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए हादसे के बाद से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

Advertisement

तीन अगस्त को हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रंजीत सागर डैम में समा गया था. यह डैम तकरीबन 25 किलोमीटर लंबा और आठ किलोमीटर चौड़ा है और 500 फीट से अधिक गहरा है. इंडियन नेवी के साथ भारतीय सेना भी हेलीकॉप्टर और उसमें सवार पायलटों का पता लगाने की पुरजोर कोशिश कर रही थी. इसके लिए दो अधिकारियों, चार जेसीओ और 24 अन्य रैंक्स के कर्मचारी साइड स्कैनर्स, रिमोट से ऑपरेट होने वाले व्हीकल, मल्टी बीमा सोनार आदि से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. 

बारिश का मौसम होने की वजह से सर्च ऑपरेशन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार बारिश और खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन में बाधा पहुंची लेकिन बुधवार को विमान के अवशेष का पता चल गया. बता दें कि तीन अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था. इसी दौरान वह डैम में क्रैश हो गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement