Advertisement

संसद में उठा रणवीर इलाहाबादिया के बयान का मुद्दा, शिवसेना सांसद ने की सख्त कानून बनाने की मांग

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान का मुद्दा अब संसद की समिति तक पहुंच गया है और यह समिति रणवीर को नोटिस भेजने पर भी विचार कर रही है.

Ranveer Allahbadia (File Photo) Ranveer Allahbadia (File Photo)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में विवादित बयान देने वाले यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. एक तरफ जहां विवादित बयान के लिए रणवीर सहित कार्यक्रम के पांचों जज पर केस दर्ज हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ अब संसद में भी यह मुद्दा गर्मा रहा है. बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया पर समय रैना के कार्यक्रम में माता-पिता को लेकर बेहद आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर आईटी मामलों की संसदीय समिति रणवीर इलाहाबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है. यह समिति रणवीर को समन भेज सकती है. एक दिन पहले ही समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने इसकी मांग की थी तो वहीं अब बताया जा रहा है कि कई और सांसदों ने भी ऐसी ही मांग की है.

आईटी एवं संचार की संसदीय समिति सूचना एवं प्रसारण सचिव और आईटी सचिव को बुलाएगी. रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो को लेकर सचिवों को बुलाया जाएगा. सामग्री प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश गणपत म्हस्के ने यह मुद्दा संसद में उठा दिया है. उन्होंने OTT के लिए भी सख्त कानून बनाने की मांग की है. 

संसद में उठाने जा रहा हूं मुद्दा: सस्मित

Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा का भी बयान आया है. सस्मित ने कहा,'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. संचार और आईटी पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर मैं इस मामले को समिति के सामने उठाने जा रहा हूं. हम अनुदान की मांग के लिए जल्द ही बैठक करने जा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश और सख्त उपाय हों. खासकर जब युवा संवेदनशील दिमाग ऐसे यूट्यूबर्स का अनुसरण करते हैं.'

सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी की निंदा

इस बीच अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की कड़ी निंदा करते हुए कार्यक्रम पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. AICWA ने कहा,'हम YouTube कार्यक्रम 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई निंदनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. हाल ही के एक एपिसोड में भाग लेने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने घिनौने और घटिया बयान दिए, जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के लिए बेहद अपमानजनक हैं. ऐसी अपमानजनक सामग्री पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने के लिए एक बड़ा खतरा है.'

AICWA ने की सहयोग बंद करने की अपील

AICWA ने आगे कहा,'हम इसकी निंदा करते हैं और ऐसे घृणित शो का कभी समर्थन नहीं करेंगे. हमारा उद्योग (फिल्म इंडस्ट्री) हमेशा से ऐसी सामग्री के खिलाफ खड़ा रहा है, जो अनादर को बढ़ावा देती है और सामाजिक सद्भाव को कमजोर करती है. हम सभी अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों से आग्रह करते हैं कि वे इस कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों, जिनमें होस्ट समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया शामिल हैं उनके साथ किसी भी तरह का सहयोग तुरंत बंद कर दें. इन व्यक्तियों को भारतीय फिल्म उद्योग से कोई समर्थन नहीं मिलेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement