Advertisement

रन्या राव को झटका, फिलहाल जेल में ही रहेगी एक्ट्रेस, कोर्ट ने जमानत नहीं देने के गिनाए ये कारण

गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में जेल में बंद कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव को बड़ा झटका लगा है. 64वें सिटी सिविल और सेशंस कोर्ट (CCH) ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा.

 रन्या की जमानत याचिका खारिज हो गई है (फाइल फोटो) रन्या की जमानत याचिका खारिज हो गई है (फाइल फोटो)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में जेल में बंद कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव को बड़ा झटका लगा है. 64वें सिटी सिविल और सेशंस कोर्ट (CCH) ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा. इससे पहले आर्थिक अपराधों के लिए स्पेशल कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका को ठुकरा दिया था. निचली अदालतों से राहत न मिलने के बाद अब उनके पास केवल हाईकोर्ट का विकल्प बचा है, रन्या का कानूनी दल जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

कोर्ट ने रन्या राव की जमानत याचिका खारिज करते हुए कई गंभीर बातों की ओर इशारा किया है. इसमें ये शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन: जांच में पता चला है कि रन्या का मामला अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है.

कस्टम नियमों का उल्लंघन: उन पर हवाई यात्रा के दौरान कस्टम बैगेज नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.

सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका: जांच एजेंसियों ने कोर्ट में दलील दी कि रन्या को जमानत मिलने पर वह सबूत नष्ट कर सकती हैं या जांच को भटकाने की कोशिश कर सकती हैं.

लगातार विदेश यात्राएं: एक साल में 27 बार विदेश यात्रा करने के कारण उनकी गतिविधियों पर शक गहरा गया है.

भारी टैक्स चोरी: उन पर 28% कस्टम ड्यूटी की चोरी का आरोप है, जिससे सरकार को 4.83 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ.

Advertisement

देश छोड़कर भागने का खतरा: अदालत को आशंका है कि जमानत मिलने पर रन्या विदेश भाग सकती हैं.

गवाहों को प्रभावित करने की आशंका: उनकी प्रभावशाली छवि को देखते हुए अदालत को चिंता है कि वह गवाहों पर दबाव डाल सकती हैं या जांच को बाधित कर सकती हैं.

इन कारकों को देखते हुए कोर्ट ने जमानत देने का कोई आधार नहीं पाया और चल रही जांच के लिए उसकी हिरासत को आवश्यक माना.

केस से जुड़ी परतें खोल रही DRI

इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने स्मगलिंग केस से जुड़े एक और शख्स साहिल जैन को गिरफ्तार किया था, साहिल पर तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने का आरोप है. साहिल जैन को मंगलवार देर रात मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद डीआरआई ने आगे की जांच के लिए चार दिन की हिरासत हासिल की.​ ​अधिकारियों का कहना ​​है कि तस्करी के व्यापक नेटवर्क को उजागर करने में उसकी संलिप्तता एक महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement