
कर्नाटक के डीजीपी-रैंक के अधिकारी और अभिनेता रन्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव से पुलिस ने पूछताछ की है. रन्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था. मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट सरकार को जल्द ही सौंपी जाएगी.
पूछताछ के दौरान रामचंद्र राव के बयान को रिकॉर्ड किया गया है. इस मामले की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और जांच समिति को अपनी रिपोर्ट अगले दो दिनों के भीतर सरकार को सौंपने की उम्मीद है. सरकार ने पहले ही समिति को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें: 'नवंबर में रन्या राव से शादी की और एक महीने बाद ही हम अलग हो गए', पति ने कोर्ट में किया खुलासा
रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया
रामचंद्र राव को 15 मार्च को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था. वर्तमान में वे कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर काम कर रहे हैं. यह मामला तब सामने आया जब प्रोटोकॉल अधिकारी, जिसने रन्या राव की मदद की थी, उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने ऐसा रामचंद्र राव के स्पेशल निर्देशों के तहत किया था.
14 किलो सोने के साथ पकड़ी गई रन्या राव, कीमत 12 करोड़ से ज्यादा
इधर, रन्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले की जांच राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा की जा रही है. शुक्रवार को, निदेशालय ने विशेष अदालत को बताया था किया कि अब तक की जांच में सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'हिरासत में मुझे थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया ...' रन्या राव ने DRI अधिकारियों पर फिर लगाए गंभीर आरोप
सोना तस्करी के पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट!
अधिकारी बताते हैं कि इस संचालन में राज्य पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारी का इस्तेमाल करके सुरक्षा जांच को दरकिनार करना शामिल था. इनके अलावा, इंडो-यूएई के बीच सोने की खरीद के लिए हवाला लेनदेन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो एक बड़े सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है.