Advertisement

रन्या राव की शादी में महंगे तोहफे देने वालों पर भी कसेगा शिकंजा! सोना तस्करी केस में CBI की जांच तेज

खासतौर से सीबीआई की एक टीम दिल्ली से बेंगलुरु भेजी गई है, जो इस जांच में शामिल हुई है. इसी बीच, यह खबर भी उभरी है कि रन्या ने दुबई से उड़ान भरने से पहले कांस्टेबल बसवराजू को फोन किया था. बसवराजू ने रन्या को बताया था कि उन्हें प्रोटोकॉल ड्यूटी के तहत किसी अन्य गेस्ट के साथ जाना है, लेकिन रन्या ने जोर देकर कहा था कि वे उसके लैंडिंग के समय वहां मौजूद रहें.

रन्या राव (Image: X/@RanyaRao) रन्या राव (Image: X/@RanyaRao)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

सीबीआई ने एक्ट्रेस रन्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में अपनी जांच को और तेज कर दिया है. अधिकारियों की एक टीम बेंगलुरु में एक्टिव है और एक्ट्रेस के घर, KIADB आफिस और उस होटल की भी तलाशी ले रही है, जहां उन्होंने शादी की थी. होटल की जांच इसलिए, क्योंकि जांच टीम ने होटल मालिक के पोता को गिरफ्तार किया है, जो रन्या का दोस्त था.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि, सीबीआई कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या की शादी की फुटेज और गेस्ट लिस्ट की भी जांच कर रही है. अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि शादी में कौन-कौन लोग मौजूद थे और रन्या को महंगे गिफ्ट्स किसने दिए. मसलन, शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 'DRI अधिकारियों ने गालियां दीं', कोर्ट में छलके एक्ट्रेस रन्या राव के आंसू, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

हाई-प्रोफाइल लोगों के गेस्ट होने की संभावना

जांच के दायरे में संभावित रूप से हाई-प्रोफाइल लोगों और इस तस्करी मामले के बीच के संबंध भी स्थापित हो सकते हैं. जैसे कि रन्या अक्सर दुबई से भारी मात्रा में सोना लेकर आया करती थी, लेकिन उसकी सप्लाई वो कहां देती थी, और वो सोने की खेप किसकी होती थी, शादी समारोह के गेस्ट से लिस्ट से इसका खुलासा भी हो सकता है. इस जांच के लिए दिल्ली से सीबीआई की एक टीम भेजी गई है.

Advertisement

रन्या ने कांस्टेबल को किया था फोन

खासतौर से, ऐसा बताया जा रहा है कि रन्या राव ने दुबई से उड़ान भरने से पहले कांस्टेबल बसवराजू को फोन किया था. बसवराजू ने रन्या से कहा था कि उन्हें प्रोटोकॉल ड्यूटी के हिस्से के रूप में एक अन्य गेस्ट के साथ जाना है, लेकिन रन्या ने जोर देकर कहा कि वह उनके लैंडिंग के समय वहां मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: क्या किसी अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग रैकेट से जुड़े हैं एक्ट्रेस रन्या राव के तार? अब CBI करेगी जांच

कर्नाटक पुलिस ने सौंपी इंटरनल रिपोर्ट!

कर्नाटक पुलिस द्वारा गृह विभाग को सौंपी गई एक इंटरनल रिपोर्ट में पूरी घटनाओं का विवरण दिया गया है. कांस्टेबल बसवराजू के बयान को भी इस रिपोर्ट का हिस्सा बनाया गया है. यह बयान जांच की दिशा को अहम रूप से प्रभावित कर सकता है और जांच अधिकारियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement