
सीबीआई ने एक्ट्रेस रन्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में अपनी जांच को और तेज कर दिया है. अधिकारियों की एक टीम बेंगलुरु में एक्टिव है और एक्ट्रेस के घर, KIADB आफिस और उस होटल की भी तलाशी ले रही है, जहां उन्होंने शादी की थी. होटल की जांच इसलिए, क्योंकि जांच टीम ने होटल मालिक के पोता को गिरफ्तार किया है, जो रन्या का दोस्त था.
सूत्रों का कहना है कि, सीबीआई कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या की शादी की फुटेज और गेस्ट लिस्ट की भी जांच कर रही है. अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि शादी में कौन-कौन लोग मौजूद थे और रन्या को महंगे गिफ्ट्स किसने दिए. मसलन, शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: 'DRI अधिकारियों ने गालियां दीं', कोर्ट में छलके एक्ट्रेस रन्या राव के आंसू, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
हाई-प्रोफाइल लोगों के गेस्ट होने की संभावना
जांच के दायरे में संभावित रूप से हाई-प्रोफाइल लोगों और इस तस्करी मामले के बीच के संबंध भी स्थापित हो सकते हैं. जैसे कि रन्या अक्सर दुबई से भारी मात्रा में सोना लेकर आया करती थी, लेकिन उसकी सप्लाई वो कहां देती थी, और वो सोने की खेप किसकी होती थी, शादी समारोह के गेस्ट से लिस्ट से इसका खुलासा भी हो सकता है. इस जांच के लिए दिल्ली से सीबीआई की एक टीम भेजी गई है.
रन्या ने कांस्टेबल को किया था फोन
खासतौर से, ऐसा बताया जा रहा है कि रन्या राव ने दुबई से उड़ान भरने से पहले कांस्टेबल बसवराजू को फोन किया था. बसवराजू ने रन्या से कहा था कि उन्हें प्रोटोकॉल ड्यूटी के हिस्से के रूप में एक अन्य गेस्ट के साथ जाना है, लेकिन रन्या ने जोर देकर कहा कि वह उनके लैंडिंग के समय वहां मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: क्या किसी अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग रैकेट से जुड़े हैं एक्ट्रेस रन्या राव के तार? अब CBI करेगी जांच
कर्नाटक पुलिस ने सौंपी इंटरनल रिपोर्ट!
कर्नाटक पुलिस द्वारा गृह विभाग को सौंपी गई एक इंटरनल रिपोर्ट में पूरी घटनाओं का विवरण दिया गया है. कांस्टेबल बसवराजू के बयान को भी इस रिपोर्ट का हिस्सा बनाया गया है. यह बयान जांच की दिशा को अहम रूप से प्रभावित कर सकता है और जांच अधिकारियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.