Advertisement

'नवंबर में रन्या राव से शादी की और एक महीने बाद ही हम अलग हो गए', पति ने कोर्ट में किया खुलासा

रन्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का रूख किया है. कोर्ट में दायर याचिका में जतिन ने कहा कि नवंबर में शादी होने के एक महीने बाद ही वे अलग हो गए थे.

रन्या राव के पति जतिन हुक्केरी रन्या राव के पति जतिन हुक्केरी
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रन्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में याचिका दायर की है. पिछले मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था.

हुक्केरी के वकील प्रभुलिंग नवदगी ने अदालत में छूट की मांग करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल ने नवंबर में रन्या राव से शादी की थी, लेकिन दिसंबर से कुछ मुद्दों के कारण वे अनौपचारिक रूप से अलग हो गए.

Advertisement

इस बीच, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के वकील मधु राव ने कहा कि वे अगले सोमवार को अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे. हाईकोर्ट ने अपने पिछले आदेश में कहा गया था कि हुक्केरी के खिलाफ 24 मार्च को होने वाली अगली सुनवाई तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और उसी दिन डीआरआई अपनी आपत्ति दर्ज कराएगी.

वहीं रन्या राव की जमानत याचिका पर आज सीसीएच 64वीं कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने डीआरआई के वकील को 19 मार्च तक आपत्तियां दाखिल करने का निर्देश दिया है. आपत्तियां दाखिल होने के बाद आगे की कार्यवाही जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: रन्या राव के पिता DGP रामचंद्र राव को कंपल्सरी लीव पर भेजा गया, गोल्ड स्मगलिंग में जेल में बंद हैं एक्ट्रेस

पति को कोर्ट ने दी राहत

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मार्च को आदेश दिया कि हुक्केरी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए, जिन्होंने राव के साथ अपने संबंधों के कारण हिरासत में लिए जाने के डर से अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement

हुक्केरी तब चर्चा में आए थे जब राव के पिता, आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने दावा किया कि उनकी बेटी ने शादी के बाद से ही परिवार से दूरी बना ली है. डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव जो कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं.

यह भी पढ़ें: 'हिरासत में मुझे थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया ...' रन्या राव ने DRI अधिकारियों पर फिर लगाए गंभीर आरोप

3 मार्च को हुईं थी गिरफ्तार

रन्या राव 3 मार्च को दुबई से सोने की तस्करी करते पकड़े जाने के बाद हिरासत में हैं.  3 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने दुबई से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश करते वक्त गिरफ्तार किया था. फिलहाल में न्यायिक हिरासत में हैं. निचली अदालत द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्होंने शनिवार को सत्र न्यायालय में नई जमानत याचिका दायर की.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement