Advertisement

आंत में फंस गया था स्टील का गिलास, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला बाहर

ओडिशा के ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके शख्स के पेट से स्टील का गिलास बाहर निकाला है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के दोस्त ने शराब पिलाकर उसके अंदर गुदा (मलद्वार) के रास्ते स्टील का गिलास डाल दिया था. पीड़ित इस बारे में किसी को भी नहीं बता पा रहा था. जब उसे असहनीय दर्द होने लगा तब जाकर उसने अस्पताल में चेकअप करवाया.

गिलास फंसने से पेट में आ गई थी सूजन. गिलास फंसने से पेट में आ गई थी सूजन.
मोहम्मद सूफ़ियान
  • ब्रह्मपुर,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

ओडिशा के ब्रह्मपुर में डॉक्टरों ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके शख्स की आंत से स्टील गिलास को बाहर निकाला. मामला ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज का है. बताया जा रहा है, शख्स को उसके दोस्त ने शराब पिलाकर गुदा (मलद्वार) के रास्ते गिलास डाल दिया था.

पीड़ित युवक की पहचान गंजम जिले के बुगुडा प्रखंड के बालीपदर निवासी 45 वर्षीय कृष्णा रौट के रूप में हुई. पीड़ित ने बताया कि वह गुजरात के सूरत में काम करता है. 10 दिन पहले उसने दोस्त के साथ पार्टी की. इस दौरान जब वह नशे में था तो दोस्त ने गुदा के रास्ते स्टील का गिलास उसके अंदर डाल दिया.

Advertisement

अगले दिन कृष्णा को निचली आंत में दर्द होने लगा. पहले तो उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया. यहां तक कि परिवार वालों को भी उसने कुछ नहीं बताया. लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया तो वह सूरत से अपने घर गंजम वापस आ गया.

जैसे ही वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके पेट में सूजन आ गई थी. परिवार वालों को कृष्णा ने फिर सारी बात बताई और एमकेसीजी अस्पताल में चेकअप करवाया. कृष्णा की जब X-Ray रिपोर्ट आई तो पता चला उसकी आंत में स्टील का गिलास फंस गया है. डॉक्टरों ने पहले मलाशय के माध्यम से कांच निकालने की कोशिश की. लेकिन आंत के बीत गिलास इस तरह फंसा हुआ था कि उसे निकाला नहीं जा सका.

आंत काटकर गिलास निकाला बाहर
फिर डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी. सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर डॉक्टर चरण पांडा ने ऑपरेशन के लिए टीम बनाई. इस टीम में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर संजीत कुमार नायक, डॉ. सुब्रत बराल, डॉ. सत्यस्वरूप और डॉ प्रतिभा ने कृष्णा की सर्जरी की. उन्होंने बड़ी ही सावधानी से आंत को काटकर स्टील का गिलास बाहर निकाल लिया. वहीं, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सर्जरी के बाद से अब कृष्णा ठीक हो रहा है. जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement