Advertisement

भारत रत्न देने की मांग पर रतन टाटा बोले- भावनाओं का सम्मान, बंद हों ऐसे कैंपेन

देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा को सोशल मीडिया पर भारत रत्न देने की मांग उठी. ट्विटर पर पर हैशटैग के साथ यूजर्स ने लगातार ट्वीट किये, जिसके बाद रतन टाटा से जुड़ा हैशटैग ट्रेंड करने लगा.

रतन टाटा रतन टाटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • सोशल मीडिया पर चला विशेष अभियान 
  • ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा भारत रत्न फॉर रतन टाटा 

देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा के लिये ट्विटर पर चले 'भारत रत्न फॉर रत्न टाटा' अभियान को लेकर लगातार ट्वीट किये जा रहे हैं. अब इस अभियान को लेकर रतन टाटा ने ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'लोगों की भावनाओं की सराहना करता हूं, लेकिन ऐसे कैंपेन को बंद किया जाना चाहिए.'

Advertisement

ट्वीट करते हुए रतन टाटा ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर लोगों के एक तबके द्वारा एक अवॉर्ड को लेकर व्यक्त की गई भावनाओं की मैं सराहना करता हूं, लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं. मैं भारतीय होने और भारत के सुख व समृद्धि में योगदान कर सकने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं.'

बता दें कि बीते दिन मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने रतन टाटा को भारत रत्न दिये जाने की मांग को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं. जुड़िए हमारी इस मुहिम से और इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करिए. इसके बाद ट्विटर पर रतन टाटा और भारत रत्न फॉर रत्न टाटा हैशटैग टॉप ट्रेंड में आ गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement