Advertisement

पुणे के बाजार में पहुंची हापुस आम की पहली खेप, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में लोग हापुस आम की जमकर पैदावार करते हैं. यहां पुणे के बाजार में आज हापुस आम का पहला बॉक्स भेजा गया है. इसकी कीमत की बात करें तो एक बॉक्स करीब बीस हजार रुपए का बताया जा रहा है. इस एक बॉक्स में मिडल साइज के 48 आम हैं.

पुणे के बाजार में पहुंची हापुस आम. (Photo: Aajtak) पुणे के बाजार में पहुंची हापुस आम. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • रत्नागिरी,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

महाराष्ट्र के रत्नागिरी का हापुस आम पुणे के बाजार में पहुंचा है. इस आम की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस आम की एक पेटी की कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है. आम की पैदावार करने वालों का कहना है कि मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से आम की फसल प्रभावित हो रही है.

जानकारी के अनुसार, रत्नागिरी तालुका के गावखडी गांव के सहदेव पावस्कर ने जिले के हापुस का पहला बॉक्स पुणे भेजा है. कोंकण और हापुस का अनोखा रिश्ता है. हापुस की ख्याति दूर-दूर तक है. इसलिए रसूखदार लोग हापुस को पसंद करते हैं और उन्हें इस आम का इंतजार रहता है.

Advertisement

लोगों का कहना है कि हापुस आम की पैदावार प्राकृतिक आपदाओं की वजह से प्रभावित हो रही है. इस साल भी लंबे समय तक बारिश और जलवायु परिवर्तन की वजह से आम का मौसम लंबा चलने की संभावना है. कुछ किसानों ने चार महीने पहले आए मोहर की उचित देखभाल के चलते अपने बागों में आम का उत्पादन कर लिया है.

हापुस आम.

गावखड़ी स्थित सहदेव पावस्कर के बगीचे में सितंबर माह में आम के पेड़ों पर मोहर आ गया. इसकी रक्षा के लिए उन्होंने जाल लगाया और सख्ती से देखभाल करनी शुरू कर दी. आखिरकार अब उनकी मेहनत रंग लाई है. उन्होंने अपने बाग में तैयार 48 आमों का पहला बॉक्स पुणे के बाजार में भेजा. सहदेव का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बॉक्स से करीब 20 हजार रुपए मिलेंगे.

Advertisement

(रिपोर्टः राकेश गुडेकर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement