Advertisement

लाइट का बटन दबाते ही ब्लास्ट, घर तो ढहा ही, पड़ोस के घरों में दरवाजे और शीशे तक चटके; 2 महिलाओं की मौत

Maharashtra: घर में विस्फोट के बाद 2 महिलाएं स्लैब के नीचे दब गईं, उन्हें स्लैब के नीचे से बाहर नहीं निकाला जा सका तो क्रेन बुलाई गई. क्रेन की मदद से दो घंटे तक रेस्क्यू का काम शुरू हुआ. लेकिन देर हो जाने से स्लैब के नीचे फंसी दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया.

ब्लास्ट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. ब्लास्ट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
aajtak.in
  • रत्नागिरी,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

Maharashtra News: रत्नागिरी स्थित शेट्ये नगर में बुधवार तड़के एक घर में अचानक धमाका हो गया. इस धमाके में 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. उसका इलाज जिला सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में दर्दनाक बात यह है कि विस्फोट के बाद 2 महिलाएं स्लैब के नीचे दब गईं, उन्हें स्लैब के नीचे से बाहर नहीं निकाला जा सका तो क्रेन बुलाई गई. क्रेन की मदद से दो घंटे तक रेस्क्यू का काम शुरू हुआ. लेकिन देर हो जाने से स्लैब के नीचे फंसी दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया.  
 
जानकारी मिली कि शेट्ये नगर के एक रिक्शा चालक अशफाक काजी बुधवार को रोज की तरह जल्दी उठे.  फिर उन्होंने घर की बत्ती जलाई. इसी दौरान अचानक घर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत ढह गई, जबकि आसपास के घरों के दरवाजे और शीशे भी टूट गए. देखें Video:-

Advertisement

इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. इसी बीच, 2 महिलाएं स्लैब के नीचे दब गईं. इन महिलाओं को बचाने के लिए क्रेन से दो घंटे तक प्रयास किया गया. लेकिन मलबे में दबी महिलाओं की मौत हो गई. अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, धमाके में मरने वाली महिलाओं के नाम कनीज काजी और नुरुनिसा अलजी हैं. 

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह विस्फोट प्राथमिक गैस रिसाव के कारण हुआ, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्फोट का कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

(रिपोर्ट: राकेश गुडेकर)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement