Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल की तारीफ की, पर ट्विटर की क्यों बढ़ गईं मुश्किलें?

आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सराहना की है. वहीं, ट्विटर के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है.

रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • रविशंकर प्रसाद ने FB, गूगल की तारीफ की
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने कई पोस्ट्स को हटाया
  • एक और केस में ट्विटर के खिलाफ केस

आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सराहना की है. नए आईटी नियमों के अनुसार, इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने कई आपत्तिजनक पोस्ट्स को हटा दिया है, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने ट्वीट किया. अपने ट्वीट में इससे जुड़ीं कुछ रिपोर्ट्स भी लगाई हैं. उन्होंने इसे पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. उधर, एक और मामले में ट्विटर और उसके एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

Advertisement

हाल ही में लागू किए गए नए आईटी नियमों के तहत, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने समय-समय पर कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करने की जरूरत होती है, जिसमें प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाती है.

कुछ न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट्स को ट्वीट करते हुए रविशंकर प्रसाद ने लिखा, ''गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नए आईटी नियमों का पालन करते हुए देखकर अच्छा लगा. आईटी नियमों के अनुसार उनके द्वारा प्रकाशित आपत्तिजनक पोस्ट को स्वैच्छिक हटाने पर पहली कंप्लायंस रिपोर्ट पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है.''

यह भी पढ़ें: ट्विटर केस: रविशंकर बोले- हम इस मामले में हैं ही नहीं, नए नियम यूजर्स को मजबूत बनाने के लिए

फेसबुक ने शुक्रवार को कहा है कि उसने देश में 15 मई से 15 जून के दौरान 10 उल्लंघन श्रेणियों में 3 करोड़ से अधिक कॉन्टेंट पीसेस पर 'कार्रवाई' की. सोशल मीडिया दिग्गज ने आईटी नियमों के तहत अपनी पहली मासिक क रिपोर्ट पेश कर दी है. इन रिपोर्ट्स के प्रकाशित किए जाने के बाद ट्विटर के साथ विवाद और बढ़ना तय माना जा रहा है. आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और केंद्र सरकार पिछले कई हफ्तों से आमने-सामने की स्थिति में हैं. वहीं, ट्विटर के अधिकारियों की भी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.  

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज की गई है. एडवोकेट आदित्य सिंह ने ट्विटर इंडिया, मनीष माहेश्वरी और एथिस्ट रिपब्लिक के खिलाफ मां काली को लेकर आपत्तिजनक कॉन्टेंट को लेकर नई दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई है. इससे पहले भी गाजियाबाद में वायरल हुए वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया और उसके अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. कर्नाटक हाई कोर्ट से मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत मिलने के बाद मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement