Advertisement

रिजर्व बैंक के गवर्नर कोरोना पॉजिटिव, कहा- आइसोलेशन में घर से करते रहेंगे काम

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा. मैं सभी डिप्टी गवर्नर व अन्य अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क में हूं. 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (फाइल फोटो) रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा
  • डिप्टी गवर्नर व अन्य अफसर के संपर्क में हैं
  • शक्तिकांत दास एसिम्टोमैटिक और ठीक हैं

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है. वो एसिम्टोमैटिक हैं और ठीक हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जो लोग संपर्क में आए हैं वो आइसोलेशन में घर से काम करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा. मैं सभी डिप्टी गवर्नर व अन्य अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क में हूं. हाल में शक्तिकांत दास ने कहा कि था कि कोरोना काल में देश की इकोनॉमी पर छाया संकट दूर होता दिख रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि आरबीआई और केंद्र सरकार के फैसलों की वजह से भारत इकोनॉमिक रिवाइवल की दहलीज पर खड़ा है. शक्‍तिकांत दास ने कहा, ‘‘हम लगभग इकोनॉमिक रिवाइवल की दहलीज पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि वित्तीय इकाइयों के पास वृद्धि को समर्थन के लिए पर्याप्त पूंजी हो. ’’

कई वित्तीय इकाइयां पहले ही पूंजी जुटा चुकी हैं

आरबीआई गवर्नर ने बताया था कि कई वित्तीय इकाइयां पहले ही पूंजी जुटा चुकी हैं, कुछ पूंजी जुटाने की योजना बना रही हैं.  ये निश्चित रूप से आने वाले महीनों में वे पूंजी जुटा लेंगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस संकट का अंत होगा रिजर्व बैंक सभी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से उन पर दबाव का आंतरिक विश्लेषण करने के लिए कहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement