Advertisement

संसदीय सलाहकार समितियों का पुनर्गठन, अब राहुल गांधी किसी भी समिति में नहीं

संसदीय सलाहकार समितियों का शनिवार को पुनर्गठन किया गया हैं. इसकी खास बात ये है कि इसकी किसी भी समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम नहीं है. पहले राहुल गांधी विदेश मामलों की सलाहकार समिति के सदस्य थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

संसदीय सलाहकार समितियों का शनिवार को पुनर्गठन किया गया हैं. इसकी खास बात ये है कि इसकी किसी भी समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम नहीं है. पहले राहुल गांधी विदेश मामलों की सलाहकार समिति के सदस्य थे. वहीं, अब नई समितियों में शरद पवार को गृह विभाग, सुप्रिया सुले को रक्षा विभाग, पी चिदंबरम को वित्त विभाग, प्रफुल्ल पटेल को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मामले की समिति में शामिल किया गया है. साथ ही जया बच्चन को विदेश मामले और मनीष तिवारी को विदेश मामले के साथ कनिमोझी को रक्षा मामले की समिति में शामिल किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि साल 2024-25 के लिए विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समितियों का गठन किया गया था, जिसमें कांग्रेस सदस्यों को विदेश मामलों सहित चार प्रमुख समितियों की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी गई थी. प्रत्येक समिति में राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य शामिल होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement