Advertisement

लाल किला हिंसाः कोर्ट ने दीप सिद्धू समेत सभी आरोपियों को फिर जारी किया समन, 12 जुलाई को पेशी

लाल किले पर 26 जनवरी को हिंसा हुई थी. इस दौरान लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे की बजाय निशान साहिब का झंडा फहरा दिया था. इस हिंसा के आरोप में दीप सिद्धू समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है.

लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू (फाइल फोटो) लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू (फाइल फोटो)
अनीषा माथुर/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 26 जनवरी को हुई थी लाल किले पर हिंसा
  • 12 जुलाई को वीसी के जरिए पेश होने को कहा

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दीप सिद्धू समेत सभी आरोपियों को समन जारी कर 12 जुलाई को पेश होने को कहा है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का आदेश दिया है.

26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में दीप सिद्धू समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

इससे पहले कोर्ट ने आरोपियों को आज ही यानी 29 जून को ही पेशी के लिए 19 जून को समन जारी किया था. लेकिन आरोपियों का कहना था कि उन्हें समन नहीं मिला है, जिसके बाद कोर्ट ने आज एक बार फिर से 12 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया है. 

लाल किला हिंसा पर शाह बोले- पुलिस ने संयम रखा, हम दिल्ली को रक्तरंजित नहीं करना चाहते थे

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि लाल किले पर कब्जा करके नया किसान प्रोटेस्ट साइट बनाने की साजिश थी. चार्जशीट में दावा किया गया कि लाल किले पर हुई हिंसा सब सोची समझी साजिश का हिस्सा था. 

किसान प्रोटेस्ट रैली के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में खासकर लाल किले में जमकर हिंसा हुई थी. लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा का अपमान भी किया गया था और उसकी जगह निशान साहब तथा किसान झंडा फहराया गया था. इस मामले में कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement