Advertisement

गलवान घाटी के 20 शहीदों को सम्मान, नेशनल वॉर मेमोरियल में मिली जगह

पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीनियों ने झड़प में मारे गए लोगों की संख्या का खुलासा नहीं किया.

गलवान घाटी के 20 शहीदों के नाम शामिल किए गए (फोटो-अभिषेक) गलवान घाटी के 20 शहीदों के नाम शामिल किए गए (फोटो-अभिषेक)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हो गए थे सैनिक
  • 90 सैनिकों के नाम नेशनल वॉर मेमोरियल में शामिल
  • फरवरी 2019 में नेशनल वॉर मेमोरियल को खोला गया

कई महीनों की देरी के बाद लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों के नाम आखिरकार गणतंत्र दिवस से पहले नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल में शामिल कर लिए गए हैं.

इससे पहले अक्टूबर 2019 और सितंबर 2020 के बीच कई अलग-अलग अभियानों में मारे गए 90 सैनिकों के नामों को नेशनल वॉर मेमोरियल में शामिल किया गया था. इस नेशनल वॉर मेमोरियल का अनावरण फरवरी 2019 में किया गया था.

Advertisement

हालांकि नामों को शामिल किए जाने मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन आगे की प्रक्रिया में देरी का मतलब था कि नामों को पहले नहीं रखा जा सकता. अगर इस मामले में जल्दबाजी नहीं की जाती तो गणतंत्र दिवस के दौरान इनके नाम शामिल नहीं हो पाते जब प्रधानमंत्री नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते.

पिछले साल जून में हुए थे शहीद

पिछले साल इंडिया गेट की जगह गणतंत्र दिवस पर बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल में सैन्य कार्रवाई में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई थी. नेशनल वॉर मेमोरियल आजादी के बाद शहीद सैनिकों की याद में बनाया गया था.

पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीनियों ने झड़प में मारे गए लोगों की संख्या का खुलासा नहीं किया.

Advertisement

दौलत बेग ओल्डी में भी वॉर मेमोरियल
गलवान घाटी में पिछले साल जून में चीनी सेना के जवानों के साथ हुई हिंसक संघर्ष में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की याद में अक्टूबर में लद्दाख के एक दौलत बेग ओल्डी में वॉर मेमोरियल बनाया गया है जिसमें उस संघर्ष में शहीद हुए एक अफसर समेत 20 सैनिकों के नाम लिखे हुए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इस वॉर मेमोरियल में उन सभी भारतीय जवानों के नाम लिखे हैं, जो 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हो गए थे. यह झड़प गलवान घाटी में पैंगोंग लेक इलाके में हुई थी. वॉर मेमोरियल में 20 शहीद सैनिकों के नाम के साथ ही 15 जून को हुए पूरे स्नो लेपर्ड ऑपरेशन का पूरा विवरण दर्ज है. इस झड़प में 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर कर्नल बी संतोष बाबू समेत 19 सैनिक शहीद हो गए थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement