Advertisement

अभिनव अरोड़ा ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, उत्पीड़न का आरोप

चर्चित धार्मिक इन्‍फ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मथुरा के एसपी के पास ये शिकायत अभिनव की मां के द्वारा दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया है कि यूट्यूबर्स ने ऐसे वीडियो बनाए जो जानबूझकर सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अपमानित करने के उद्देश्य से तैयार किए गए थे.

अभिनव अरोड़ा ने पुलिस से की यूट्यूबरों की शिकायत अभिनव अरोड़ा ने पुलिस से की यूट्यूबरों की शिकायत
मिलन शर्मा
  • मथुरा,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

सोशल मीडिया पर चर्चित धार्मिक इन्‍फ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा ने बदनाम करने का आरोप लगाकर सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मथुरा के एसपी के पास सात यूट्यूबर्स और अज्ञात लोगों के खिलाफ ये शिकायत अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने दर्ज कराई है.

इस शिकायत में यूट्यूबर्स पर अभिनव को धमकाने, मानसिक उत्पीड़न और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने एक आपराधिक साजिश के तहत अभिनव अरोड़ा को बदनाम और परेशान करने के लिए कार्य किया है.

Advertisement

अभिनव ने भावना आहत करने का लगाया आरोप

इन यूट्यूबर्स ने ऐसे वीडियो बनाए जो जानबूझकर सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अपमानित करने के उद्देश्य से तैयार किए गए थे. परिवार का आरोप है कि इन यूट्यूबर्स ने वीडियो के माध्यम से हिन्दू धर्म की प्रथाओं और विश्वासों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है.

अभिनव की मां ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि  इन वीडियोज ने न केवल उनके बेटे की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है बल्कि उसकी दिनचर्या को भी प्रभावित किया है. अभिनव अब बिना डर के अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन नहीं कर पा रहा है और उसे शारीरिक और ऑनलाइन उत्पीड़न का डर सताता रहता है.

परिवार का दावा है कि इन वीडियोज़ में अभिनव के पिता का मजाक उड़ाया गया, जिससे उनके परिवार की गरिमा और मानसिक शांति बुरी तरह प्रभावित हुई है. इन यूट्यूबर्स के कृत्यों ने परिवार को मानसिक तनाव और आत्महत्या की कगार पर ला दिया है.

Advertisement

उत्पीड़न का लगाया आरोप

शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन वीडियोज़ ने परिवार के हर सदस्य का सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है, जिससे उन्हें अत्यधिक शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. परिवार की तरफ से कहा गया है कि आरोपियों ने व्यक्तिगत लाभ के लिए अभिनव को बदनाम किया और उसकी गोपनीयता का उल्लंघन किया है.

अभिनव अरोड़ा के परिवार ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि वे इन यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और कड़ी कार्रवाई करें. इस पूरे मामले ने मथुरा में काफी हलचल मचा दी है, और लोग इस तरह के साइबर बुलिंग और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के मामलों पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement