Advertisement

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली मेट्रो में बढ़ी सुरक्षा, सिक्योरिटी चेक को लेकर DMRC ने दी ये जानकारी

Delhi Metro News: अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. DMRC ने लोगों से आग्रह किया है कि वो अपनी आवाजाही में कुछ समय अतिरिक्त लेकर चलें. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिस वजह से चेकिंग में ज्यादा समय लग सकता है.

Delhi Metro (Representational Image) Delhi Metro (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 26 जनवरी की तैयारियों को देखते हुए DMRC ने भी सतर्क किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने कहा है कि गणतंत्र दिवस की वजह से मेट्रो में सुरक्षा गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं. इस वजह से सिक्योरिटी चेक में ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए DMRC ने दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों से कहा है कि यात्रा में कुछ समय अतिरिक्त लेकर चलें.

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का अलर्ट
गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) और तमाम आतंकी संगठन भारत में हमले की फिराक में है. सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले का इनपुट मिला है. ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ISI स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्याओं के जरिए 26 जनवरी को दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकती है. इतना ही नहीं आतंकी लोन वुल्फ अटैक की भी फिराक में है.

एयर इंडिया ने फ्लाइट्स का बदला समय, कुछ उड़ानें रद्द
दिल्ली में भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने कुछ घरेलू उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है. एयर इंडिया ने ये फैसला दिल्ली हवाई अड्डे द्वारा जारी नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार लिया है. 74 वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर, 1 हफ्ते तक हर रोज तीन घंटे के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहेंगे. इसी को देखते हुए एयर इंडिया ने कुछ घरेलू उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है तो वहीं, कुछ फ्लाइट्स को री-शेड्यूल करने को कहा है.

Advertisement

नोटिस टू एयरमेन के मुताबिक, 19 से 24 जनवरी तक और 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से 12:45 तक हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहेंगे. नोटिस टू एयरमेन का पालन करते हुए एयर इंडिया ने ऊपर दी गई समय सीमा के दौरान 7-दिन की अवधि के लिए दिल्ली से उड़ने वाली या दिल्ली को वापस आने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है. हालांकि, दूसरे रूट्स पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement