Republic Day Parade 2022 Live: आज 26 जनवरी है. 26 जनवरी को भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 1950 में इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में परेड में भारत के शौर्य और संस्कृति की झलक दिखी. भारत की तीनों सेनाओं और सुरक्षाबलों की टुकड़ियों ने और आधुनिक हथियारों के प्रदर्शन ने देश का गौरव बढ़ाया. इस दौरान नारी शक्ति की भी झलक दिखी. भारतीय वायुसेना के 75 विमानों ने भी फ्लाई पास्ट किया. इस फ्लाई पास्ट में राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमानों ने अपने करतब दिखाए. उधर, राज्यों की झांकियों में भारत की गौरवपूर्ण विविधता नजर आई. परेड के बाद पीएम मोदी ने परेड में मौजूद लोगों का अभिवादन किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अंबाला में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. सुबह 10 बजे अंबाला शहर पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचे मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली. परेड की सलामी लेने के बाद मंच से सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हरियाणा का देश की आजादी और सरहदों की रक्षा में अहम योगदान है. अंबाला की वीरभूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जली थी. हमारी सरकार ने अंबाला में शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल बनाने का फैसला लिया है. आज के दिन सिर्फ संविधान ही नहीं बना बल्कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र बना था. मनोहर लाल खट्टर ने कहा, भारत में संविधान नहीं बल्कि संविधान में भारत बसता है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर बीएसएफ की महिला स्टंट टीम करतब के दौरान इंडिया टुडे मैगजीन पढ़ती नजर आईं.
आजादी के 75 साल होने के मौके पर इस बार गणतंत्र दिवस पर 17 जगुआर विमानों ने '75' की आकृति बनाई.
परेड में फ्लाई पास्ट करते एयरफोर्स के 75 विमान. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान/हेलीकॉप्टर राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत समेत विभिन्न संरचनाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा भवानी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल टीम ने गणतंत्र दिवस परेड में हैरतअंगेज करतब दिखाए.
उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की झलक दिखी. इसके अलावा राज्य की झांकी को इस बार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' थीम पर बनाया गया.
हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई. ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. इसी तरह पैरालंपिक में भारत ने 19 ओलंपिक जीते, इनमें से 6 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.
राजपथ पर परेड में जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश की झांकी.
परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दिखाया गया.
मेघालय की झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और बांस के अन्य उत्पादों को बनाते हुए दिखाया गया है.
राजपथ पर 'नारी शक्ति' की दिखी झलक, राफेल की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी.
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भारतीय नौसेना की झांकी ने भाग लिया. इसे 'आत्मनिर्भर भारत' के उद्देश्य को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया. इतना ही नहीं 'आजादी का अमृत महोत्सव' का भी इसमें जिक्र रहा.
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक ने शौर्य दिखाया.
परेड में सबसे आगे पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी की है. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के एसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाबू राम शहीद हो गए थे. हालांकि, सर्वोच्च बलिदान से पहले उन्होंने न सिर्फ अपने साथियों को बचाया, बल्कि तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया.
पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड की टोपी पहन रखी है. इस पर ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है. यह उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है. पीएम मोदी जब केदारनाथ में पूजा करने पहुंचे थे, तब उन्होंने यही फूल चढ़ाए थे. पीएम मोदी ने मणिपुर का स्टॉल भी पहना. (इनपुट- श्वेता सिंह)
गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
गणतंत्र दिवस पर राज्यों में राज्यपालों और केंद्रशासित प्रदेशों में उप राज्यपालों ने तिरंगा लहराया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षामंत्रालय में तिरंगा फहराया.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी दफ्तर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज के दिन इस दिवस को मनाते हुए यह आवश्यक होता है कि उन महानायकों और वीर सपूतों को याद करें जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने के लिए लगाया था.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है. हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.
आईटीबीपी के हिमवीरों ने 15000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया और गणतंत्रदिवस मनाया. लद्दाख बॉर्डर पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी जवान देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गणतंत्रदिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया,
गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे के साथ होगी. पीएम मोदी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में देश का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री परेड को देखने के लिए राजपथ पर सलामी मंच की ओर जाएंगे.
परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी. परेड की कमान दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी, परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, अति विशिष्ट सेवा मेडल संभालेंगे. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे.
इस बार भारतीय वायुसेना के 75 विमान फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान/हेलीकॉप्टर राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत समेत विभिन्न संरचनाओं को प्रदर्शित करेंगे. पहली बार परेड के दौरान राजपथ पर 75 मीटर लंबाई और 15 फीट ऊंचाई के 10 स्क्राल प्रदर्शित किए जाएंगे. 10 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिनपर परेड देखी जा सकेगी.
राजपथ पर इस बार परेड 10.30 बजे शुरू होगी. हर साल यह 10 बजे से शुरू होती थी. लेकिन घने कोहरे के चलते यहां बैठे लोगों को फ्लाईपास्ट और परेड आसानी से नहीं दिख पाती थी. ऐसे में इस बार समय बढ़ाने का फैसला किया गया है.
इस साल गणतंत्रदिवस कुछ खास है. दरअसल, देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. इसके तहत देशभर में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर रक्षा मंत्रालय की ओर से परेड में कुछ नई झांकियों को शामिल किया है.