Advertisement

कर्तव्य पथ पर पहली बार होगी गणतंत्र दिवस की परेड, जानिए क्या है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड देखने को मिलेगी. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इस बार मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी हैं. भारत की जीवंत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति को दिखाने वाली 23 झांकियां परेड में हिस्सा लेंगी. इस बार परेड में सिर्फ मेड इन इंडिया यानी स्वदेशी हथियारों का डिस्प्ले होगा.

भारत आज मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस (फाइल फोटो) भारत आज मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस (फाइल फोटो)
अक्षय डोंगरे
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पहली बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड निकाली जाएगी. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू परेड की सलामी लेंगी. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी समारोह के विशेष अतिथि हैं. परेड विजय पथ से लाल किले तक जाएगी. इस बार परेड में 45 हजार शामिल होंगे.

परेड को देखने के लिए करीब 12 हजार पास और करीब 32 हजार ऑनलाइन टिकट बांटे गए हैं. लोगों बैठने के लिए अलग तरह के इंतजाम किए गए हैं. वर्टिकल प्लेटफार्म पर कुर्सियां लगाई गई हैं ताकि पीछे बैठे लोग भी परेड को आसानी से देख सकें.

Advertisement

कोरोना से पहले गणतंत्र दिवस समारोह में करीब सवा लाख लोग शामिल होते थे. कोरोना के दौरान करीब 25 हजार लोग शामिल हुए थे. परेड में शामिल थलसेना के सभी हथियार स्वदेशी होंगे. परेड की शुरुआत सुबह 10:30 से होगी, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी.

जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

- 10:06 बजे: समारोह की शुरुआत, राष्ट्रीय समर स्मारक पर पीएम मोदी राष्ट्र की ओर से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. 
- 10:21 बजे: पीएम कर्तव्य पथ पर जाएंगे.
- 10:25 बजे: उपराष्ट्रपति, 10:27 बजे राष्ट्रपति आएंगे.
- 10:29 बजे: 21 तोपों की सलामी  दी जाएगी. खास बात यह है कि देश में बनीं 105 एमएम लाइट फील्ड गन से ही यह सलामी दी जाएगी.
- 10:30 बजे: राष्ट्रपति के आगमन पर वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट कोमल रानी राष्ट्रीय ध्वज  फहराएंगी. इसके साथ राष्ट्रगान की धुन बजेगी.
- 10:31 बजे: आकाश में एमआई 17वी 5 के चार हेलीकॉप्टर वाईन ग्लाल फॉरमेशन बनाएंगे. फूल की पंखुड़ियां दर्शकों पर बिखेरेंगे.
- 10:34 बजे: परेड की शुरुआत होगी.
- 10:35 बजे: पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में मिस्र की सेना का संयुक्त बैंड, मार्चिंग दस्ता गुजरेगा. दस्ते में 144 सैनिक शामिल होंगे.

Advertisement

- 10:36 बजे: विश्व में अपनी तरह की इकलौती सक्रिय घुड़सवार रेजिमेंट 61 कैवलरी परेड करेगी.
- 10:37 बजे: तीसरी पीढ़ी का देश में बना युद्धक टैंक एमबीटी अर्जुन, 120 एमएम की मुख्य राइफल गन, 12.7 एमएम एंटी एयर क्राफ्ट मशीन गन का दस्ता गुजरेगा.
- 10:38 बजे: डीआरओ द्वारा निर्मित टैंक विध्वंसक नाग मिसाइल सिस्टम का प्रदर्शन होगा. एक व्हीकल में छह नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों को फायर करने में सक्षम हैं, जिसकी रेंज 5 किमी. है.
- 10:39 बजे: आईसीवीबीएमपी-2, सारथ नाम का यह इंफ्रैट्री कॉम्बेट व्हीकल का प्रदर्शन होगा. इस व्हीकल में घातक हथियार होते हैं. खासकर इससे रात में युद्ध में घातक क्षमता और बढ़ जाती है.

- 10:40 बजे: क्यू आरएफवी (मीडियम), क्यू आरएफवी (हेवी ) वाहन गुजरेंगे.
- 10:41 बजे: के-9 वज्र टैक, ब्रहोम्स प्रक्षेपात्र प्रणाली का प्रदर्शन होगा.
- 10:42 बजे: लघु अवधि बिजिंग प्रणाली  (शार्ट स्पैन ब्रिज), मोबाइल माइक्रोवेव नोड, मोबाइल नेटवर्क सेंटर का प्रदर्शन होगा.
- 10:43 बजे: आकाश आर्मी रडार, आकाश आर्मी लांचर, ध्रुव हेलीकॉप्टर(फ्लाई पास्ट) का प्रदर्शन होगा.
- 10:44 बजे: मैकेनाइज्ड इंफ्रैट्री रेजिमेंट का मार्चिंग दस्ता गुरजेगा.
- 10.45 बजे: पंजाब रेजिमेंट सेंटर मार्च करेगा.
- 10:46 बजे: मराठा लाइट इन्फैंट्री मार्च करेगा.
- 10:47 बजे: डोगरा रेजिमेंट सेंटर परेड करेगा.
- 10:48 बजे: बिहार रेजीमेंट सेंटर परेड करेगा.

Advertisement

10:49 बजे: गोरखा ब्रिगेड मार्च करेगा.
10:50 बजे: पूर्व सैनिकों की झांकी निकलेगी.
10:52 बजे भारतीय नौसेना, वायुसेना मार्च करेगी.
10:53 बजे: तीन मिग -29 बाज फॉरमेशन में गुजरेंगे.
10:54 बजे: डीआरडीओ की झांकी निकलेगी.
10:55 बजे: 70 टन ट्रेलर  पर व्हील्ड आर्मड प्लेटफार्म की झांकी निकलेगी.
10:56 बजे: असम रेजीमेंट की झांकी निकलेगी.
10:57 बजे: इंडियन कोस्ट गार्ड की झांकी निकलेगी.
10:58 बजे: सीआरपीएफ का महिला मार्चिंग दस्ता मार्च करेगा.
10:59 बजे: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स झांकी निकालेगी.
11:00 बजे: दिल्ली पुलिस की झांकी निकलेगी.
11:01 बजे: बीएसएफ का ऊंट दस्ता गुजरेगा.
11:02 बजे: बीएसएफ का ऊंट बैंड का मार्च करेगा.
11:03 बजे: एनसीसी की परेड निकलेगी.
11:04 बजे: एनसीसी की छात्राओं और एनएसएस का मार्चिंग दस्ता निकलेगा. इसकी कमान चंडीगढ़ की आंचल शर्मा की हाथों में होगी.

11:06 बजे से 11:27 बजे तक कुल 23 झांकियां गुजरेंगी.
11:28 बजे: नारी शक्ति  थीम पर 17-30 आयु वर्ग के 479 कलाकार का कार्यक्रम होगा.
11:39 बजे: कोर ऑफ सिग्नल का डेयर डेविल्स टीम बाइक से प्रदर्शन करेगी.
11:52 बजे: वायुसेना का फ्लाई पास्ट होगा.
12:04 बजे: राष्ट्रगान और राष्ट्रपति का प्रस्थान होगा.
12:05 बजे: कार्यक्रम का समापन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement