Advertisement

छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी परिवारों को राष्ट्रपति का न्योता, रिपब्लिक डे परेड में होगा शामिल

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुछ बैगा आदिवासी परिवारों को राष्ट्रपति भवन की ओर से न्योता दिया गया है. यह न्योता दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिया गया है.

आदिवासी परिवार को राष्ट्रपति से मिला न्योता आदिवासी परिवार को राष्ट्रपति से मिला न्योता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा. इस जश्न में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से आदिवासी परिवारों को न्योता दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुछ बैगा आदिवासी परिवारों को राष्ट्रपति भवन की ओर से न्योता दिया गया है. यह न्योता दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिया गया है. 

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से ऐसे तीन परिवारों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें एक परिवार जगातिन बैगा और उनके पति फूल सिंह का भी है. न्योता मिलने के बाद से ही उनका परिवार बहुत खुश है और दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है. फूल सिंह का कहना है कि वह दिल्ली इससे पहले कभी नहीं गए.

राष्ट्रपति के साथ डिनर भी करेंगे आदिवासी परिवार

गणतंत्र दिवस की परेड का गवाह बनने के लिए तीनों परिवार दिल्ली जाएगा, जहां इनकी मुलाकात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी होगी. वे राष्ट्रपति के साथ खाना भी खाएंगे और प्रधानंमत्री आवास और संसद जैसे प्रसिद्ध जगह भी जाएंगे. 

बता दें कि बैगा जनजाति विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के रूप में वर्गीकृत है. इस समुदाय के पास बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है. यहां तक आजादी के बाद भी इनमें कई आदिवासी गांवों का विकास नहीं हो पाया. मालूम हो कि राष्ट्रपति मुर्मू भी आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement