Advertisement

गणतंत्र दिवस हिंसा: लुधियाना का रहने वाला है इकबाल, लाल किले से किया था लाइव

बुधवार को दिल्ली पुलिस के द्वारा आरोपियों की लिस्ट जारी की गई और इनाम भी घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

इकबाल सिंह पर भी घोषित हुई इनाम इकबाल सिंह पर भी घोषित हुई इनाम
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • गणतंत्र दिवस हिंसा पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
  • दीप सिद्धू समेत कई लोगों पर इनाम घोषित

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस के द्वारा आरोपियों की लिस्ट जारी की गई और इनाम भी घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

वहीं, इस लिस्ट में शामिल इकबाल सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो इकबाल सिंह लुधियाना का रहने वाला है. जब लाल किले से झंडा फहराया जा रहा था, तब वो फेसबुक लाइव कर रहा था और लोगों को ऊपर जाने के लिए उकसा रहा था. अब दिल्ली पुलिस की ओर से इकबाल सिंह पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा गया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जो ऐलान किया उसमें चार लोगों पर एक लाख का ऐलान किया गया. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, गुरजंत सिंह, गुरजोत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 

जबकि जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 

बूटा सिंह का भी नाम शामिल


लक्खा सिधाना को लेकर भी हुआ खुलासा
गणतंत्र दिवस की हिंसा मामले में ही दिल्ली पुलिस की ओर से अब गैंगस्टर लक्खा सिधाना की भी तलाश हो रही है. जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी की हिंसा के बाद लक्खा सिधाना सिंघु बॉर्डर पर एक्टिव था. पुलिस की टीम वहां उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन भीड़ के कारण नहीं हो सका. अब पंजाब के अलग-अलग इलाकों में उसकी तलाश में रेड डाली जा रही हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल हुआ. इस दौरान लाल किले में हिंसा की गई, यहां धार्मिक झंडा भी फहराया गया. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement