Advertisement

'तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी टेस्ला लेकिन BJP ने जबरन गुजरात भेज दिया...', CM रेवंत रेड्डी का दावा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में कहा कि तेलंगाना के साथ अन्याय हो रहा है. हमारे राज्य में जो भी इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट आ रहे हैं. उनमें केंद्र की सरकार हस्तक्षेप कर गुजरात भेज रही है. हमारे कुछ प्रोजेक्ट गुजरात चले गए. 

Revanth Reddy Revanth Reddy
राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला (Tesla) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि टेस्ला कंपनी तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने जबरन इस प्रोजेक्ट को गुजरात भेज दिया.

रेड्डी ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में कहा कि तेलंगाना के साथ अन्याय हो रहा है. हमारे राज्य में जो भी इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट आ रहे हैं. उन्हें केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर गुजरात भेज रही है. हमारे कुछ प्रोजेक्ट गुजरात चले गए. 

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि फॉक्सकॉन (Foxconn) पर तेलंगाना के बजाए गुजरात जाने का दबाव बनाया जा रहा है. उनसे पूछिए जरा, उन पर कितना दबाव है. ठीक इसी तरह टेस्ला तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी लेकिन उसे भी गुजरात शिफ्ट कर दिया गया. 

यह पूछे जाने पर कि क्या इसलिए एलन मस्क ने भारत का दौरा टाल दिया? इस पर रेड्डी ने कहा कि वो तो आपको उन्हीं से पता चलेगा. लेकिन मैं इतना जानता हूं कि टेस्ला तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी. मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हूं तो बड़ी जिम्मेदारी से बोल रहा हूं. 

उन्होंने कहा कि मोदी जी और अमित शाह जी सोचते हैं कि गुजरात ही हिंदुस्तान है लेकिन ऐसा नहीं है. बाकी प्रदेश भी हैं, उन्हें भी जीने के लिए मौका देना है. मैं साफ बोलता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित भाई की नजरों में दक्षिण भारत के लोग सेकंड ग्रेड सिटीजन्स हैं.

Advertisement

एलन मस्क का टल गया था भारत दौरा

टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क को इस साल अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भारत आना था. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों  से मिलने वाले थे. लेकिन उन्होंने अपना भारत दौरा स्‍थगित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement