Advertisement

पति से नफरत की कीमत बेटे ने चुकाई... कातिल CEO मां ने रचा खौफनाक प्लान कि अब वो कभी नहीं मिल पाएंगे

सूचना सेठ को अपने पति से नफरत थी. शादी के नौ साल बाद उनके बेटा हुआ था और अगले ही साल दोनों का तलाक हो गया. सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे को मिल सके. मगर, कोर्ट का आदेश इसके आड़े आ रहा था. लिहाजा, सूचना ने ऐसा खौफनाक प्लान बनाया कि अब पिता कभी बेटे से नहीं मिल पाएगा. मगर, शायद सूचना भी कभी सलाखों से बाहर न निकल पाए. 

इस बेटे को घुमाने गोवा ले गई सूचना सेठ और होटल में कर दी हत्या. इस बेटे को घुमाने गोवा ले गई सूचना सेठ और होटल में कर दी हत्या.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ 39 साल की सूचना सेठ (Suchana Seth). वो नाम, जिसने कामयाबी की जिस बुलंदी छुआ और अब सलाखों के पीछे है… वजह अपने 4 साल के बेटे की हत्या. इस हत्या की वजह तलाक ले चुके पति से बेइंतहा नफरत… सूचना नहीं चाहती थी कि पति उसके बेटे से मिले. इसके लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसके आगे मां की ममता भी फीकी पड़ गई. 

Advertisement

इस कहानी को परत-दर-परत हम आपको बताएंगे. कैसे सूचना सेठ की हंसती-खेलती जिंदगी वारदात की इस दहलीज तक पहुंची? कैसे 14 साल पहले हुई शादी महज 10 साल में टूट गई और फिर कामयाबी के कसीदों से लेकर सूचना कैसे पहुंची जेल की कोठरी तक…  

2010 में शादी, 2019 में मां बनी और 2020 में हुआ तलाक 

पश्चिम बंगाल की रहने वाली सूचना सेठ ने केरल के रहने वाले शख्स से साल 2010 में शादी की. नौ साल बाद 2019 में दोनों को एक बेटा हुआ. अगले ही साल यानी 2020 में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, तो मामला कोर्ट जा पहुंचा और दोनों का तलाक हो गया. 

कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकता है. मगर, सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बच्चे से कभी दोबारा मिले. कोर्ट के फैसले के बाद वह तनाव में रहने लगी. वह बच्चे को पिता से मिलने से रोकने के लिए हर तरकीब पर विचार करने लगी. फिर रचा खौफनाक षड्यंत्र… 

Advertisement

घुमाने के लिए बच्चे को ले गई गोवा, वहां कर दी हत्या 

सूचना सेठ अपने चार साल के बेटे को गोवा घुमाने के बहाने 6 जनवरी को बेंगलुरू से फ्लाइट में लेकर रवाना होती है. गोवा एयरपोर्ट से कैंडोलिम इलाके के सोल बनयान ग्रैंड होटल में ठहरती है, जिसकी पहले से उसने बुकिंग करा रखी थी. बेटे के साथ 8 जनवरी तक सूचना गोवा के अलग-अलग इलाकों में घूमती और फिर उसी रात बच्चे की हत्या कर देती है. 

रिसेप्शन पर फोन कर बेंगलुरू के लिए कराई कैब बुक 
 
करीब दस बजे सूचना ने होटल के रिसेप्शन पर फोन किया. तुरंत बेंगलुरु के लिए एक कैब बुक कराने को कहा. ट्रैवल डेस्क पर मौजूद शख्स ने सूचना से कहा कि 550 किमी कैब से जाना मंहगा भी पड़ेगा और वक्त भी ज्यादा लगेगा. लिहाजा, वह फ्लाइट बुक करा ले. 

मगर, सूचना ने कैब से जाने पर ही जोर दिया. लिहाज, 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात करीब 1 बजे इनोवा कार होटल पहुंची. सूचना सिर्फ एक बड़ा बैग लेकर होटल से चेकआउट कर इनोवा में बैठ जाती है. होटल के स्टाफ ने जब बच्चे के बारे में पूछा, तो सूचना ने बताया कि वह एक रिश्तेदार के घर ठहरा है. वह कुछ दिनों के बाद आएगा.  

Advertisement

अगले दिन कमरे की सफाई के दौरान दिखा खून 

अगले दिन जब रूम सर्विस ने कमरे की सफाई शुरू की, तो वहां खून की कुछ बूंदे दिखाई दीं. हालांकि, सूचना ने बच्चे की हत्या करने के बाद कमरे को पूरी तरह से साफ कर दिया था, लेकिन खून के कुछ छीटें वहां रह गए थे. इसे देखकर स्टाफ ने सुबह करीब मैनेजर को बुलाया और उसने तुरंत कलिंगुट पुलिस स्टेशन को फोन करके कुछ अनहोनी होने की आशंका जाहिर की. 

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस का ठनका माथा 

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक करने शुरू कर दिए. अब तक पुलिस को एक बात साफ हो गई थी कि इस कमरे में ठहरी महिला सूचना सेठ का बच्चा होटल में आया तो था, लेकिन किसी के साथ बाहर नहीं गया. सूचना ने चेक आउट भी अकेले किया, तो बच्चा गया कहां? सूचना ने होटल स्टाफ को बताया था कि बच्चा किसी रिश्तेदार के घर ठहरा है, लेकिन अगर उसका कोई रिश्तेदार इस शहर में था, तो वह होटल में क्यों ठहरी थी. 

कैब के ड्राइवर को पुलिस ने किया फोन, फिर… 

पुलिस ने होटल के ट्रैवल डेस्क से उस ट्रैवल एजेंसी का नंबर हासिल किया, फिर वहां से इनोवा के ड्राइवर का नंबर मिला. पुलिस ने कार ड्राइवर को फोन मिलाया. ड्राइवर से कहा कि कार में बैठी मैडम से बात कराएं. उधर, से सूचना ने जैसे ही हेलो कहा, पुलिस का पहला सवाल था आपका बेटा कहां है? 

Advertisement

बेंगलुरु की तरफ बढ़ रही कार में बैठी सूचना ने कहा कि वह रिश्तेदार के घर पर ठहरा है. बेझिझक उसने एक पता पुलिस को बताया. पुलिस ने तुरंत मामले की तस्दीक के लिए एक टीम सूचना के दिए गए पते पर भेजी. मगर, जांच के दौरान पता चला कि दिया गया एड्रेस फर्जी था. यानी पुलिस को पक्का लगने लगा कि अनहोनी तो हो चुकी है और आरोपी महिला फरार हो गई है. 

पुलिस की तरकीब और गिरफ्त में आई आरोपी मां 

लिहाजा, बिना देर किए पुलिस ने तरकीब भिड़ाई और कैब ड्राइवर को फोन कर कहा कि बिना कुछ बोले ध्यान से सुनो. कैब को तुरंत नजदीकी थाने में ले जाकर वहां के पुलिसकर्मियों से बात कराओ. फर्राटा भरती इनोवा अब तक करीब 350 किमी की दूरी तय कर चुकी थी. 

बेंगलुरु से 200 किलोमीटर पहले कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके के पास ड्राइवर को चित्रदुर्ग में आईमंगला पुलिस स्टेशन दिखाई दिया. वह तुरंत गाड़ी को लेकर पुलिस स्टेशन चला गया. सूचना के कुछ भी समझने से पहले ड्राइवर ने फोन मिलाकर आईमंगला पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मियों से गोवा पुलिस की बात करा दी. 

बैग की तलाशी में मिल गई बच्चे की लाश

गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईमंगला थाने के पुलिसकर्मियों से महिला के सामान की तलाशी लेने को कहा. सूचना जिस बैग को अपने साथ ले गई थी, उसे जैसे ही पुलिस ने खोला… कपड़ों के नीचे छिपाकर रखी गई बच्चे की लाश बरामद हो गई. 

Advertisement

कातिल सीईओ मां को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लेकर गोवा पुलिस को इसकी सूचना दे दी. गोवा पुलिस की टीम कर्नाटक के आईमंगला पुलिस स्टेशन पहुंच चुकी है. वहां आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है और अब पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश भी कर रही है. गोवा क्राइम एसपी इस मामले की हर जानकारी, हत्या की सारी डिटेल जल्द की प्रेस कांफ्रेंस कर बताएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement