Advertisement

धोखा, उत्पीड़न और कस्टडी विवाद – टेक एंटरप्रेन्योर का पत्नी और पुलिस पर परेशान करने का आरोप

टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने अपनी तलाक और बच्चे की कस्टडी की लड़ाई के बीच गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि उनकी पत्नी और चेन्नई पुलिस उन्हें परेशान कर रहे हैं. वहीं, पत्नी ने दावा किया कि झूठ बोलकर अमेरिका से उन्हें भारत बुलाया और बेटे को छीन लिया.

टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर और उनकी पत्नी दिव्या (फाइल फोटो) टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर और उनकी पत्नी दिव्या (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

तमिलनाडु से हाई-प्रोफाइल घरेलू विवाद का मामला सामने आया है. सॉफ्टवेयर कंपनी रिप्लिंग, सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के संस्थापक और टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी और चेन्नई पुलिस पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं. प्रसन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है. प्रसन्ना का आरोप है कि उसे झूठी शिकायतों के मामले में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. 

Advertisement

प्रसन्ना शंकर ने एक्स पर क्या पोस्ट किया?

एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वो अभी तलाक के दौर से गुजर रहे हैं. उनकी पत्नी दिव्या का किसी के साथ अफेयर चल रहा था, तो शादी टूट गई. बाद में, दिव्या ने प्रसन्ना पर घरेलू हिंसा और रेप का आरोप लगाया. सिंगापुर की जांच एजेंसी ने आरोपों को निराधार बताया. 

प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि पत्नी दिव्या ने अमेरिका में तलाक की अर्जी तब दी जब पहले से ही भारत में इसे लेकर उन्होंने अर्जी दे दी थी. दिव्या ने उनके 9 साल के बेटे को जबरन अमेरिका ले जाकर उन्हें बच्चे से अलग कर दिया. जिसके बाद अमेरिका में उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज करवाना पड़ा. हालांकि, अमेरिका की अदालत ने दिव्या के पक्ष में फैसला सुनाया. उन्हें अदालत ने पत्नी को 9 करोड़ और महीने के 4.3 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने को कहा. साथ ही बेटे की संयुक्त कस्टडी तय हुई थी. 

Advertisement

प्रसन्ना ने दावा किया कि दिव्या समझौते का पालन नहीं कर रही है और बच्चे का पासपोर्ट साझा लॉकर में जमा नहीं कर रही. 

प्रसन्ना शंकर के पक्ष में अमेरिकी अदालत के फैसले का अंश

प्रसन्ना शंकर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने बताया कि जब उन्होंने मामले में कानूनी हस्तक्षेप की मांग की तो दिव्या ने झूठा अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद आधी रात को चेन्नई पुलिस उनके होटल पहुंच गई. फिर उन्हें अपने बच्चे के साथ कहीं भागना पड़ा.

प्रसन्ना ने दावा किया कि उन्होंने बच्चे की सुरक्षित होने का प्रूफ पुलिस को दे दिया है. तब भी वो परिवार वाले और दोस्तों पर दबाव बना रहे हैं. पुलिस लगातार हमारी छानबीन कर रही है. पुलिस उनकी गतिविधियों को अवैध रूप से ट्रैक कर रही है. 

पत्नी दिव्या ने प्रसन्ना शंकर पर क्या आरोप लगाए हैं?

पत्नी दिव्या ने भी प्रसन्ना शंकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिव्या ने दावा किया है कि प्रसन्ना ने धोखे से उन्हें अमेरिका से भारत बुलाया और बेटे को जबरन उनसे छीन लिया. साथ ही बेटे का पासपोर्ट चुराकर विदेश भेजने की साजिश का भी आरोप लगाया. दिव्या ने दावा किया किया कि शंकर सिंगापुर में टैक्स की चोरी किया करते थे. दिव्या ने शंकर पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है. 

Advertisement

पूरे मामले पर अभी चेन्नई पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement