Advertisement

कनाडा में रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या, एयर इंडिया बम धमाके में आया था नाम

कनाडा के Surrey में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 1985 के एयर इंडिया बम धमाकों में उनका नाम सामने आया था. लेकिन बाद में 2005 में उन्हें उस मामले में बरी कर दिया गया. 

रिपुदमन सिंह मलिक (फोटो क्रेडिट: ट्विटर/आदित्य राज कौल) रिपुदमन सिंह मलिक (फोटो क्रेडिट: ट्विटर/आदित्य राज कौल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST
  • 1985 का एयर इंडिया बम धमाका
  • 20 साल बाद कोर्ट ने किया था बरी

कनाडा के Surrey में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 1985 के एयर इंडिया बम धमाकों में उनका नाम सामने आया था. लेकिन बाद में 2005 में उन्हें उस मामले में बरी कर दिया गया. मलिक की आज सुबह काम पर जाते समय वैंकूवर में हत्या कर दी गई.

घटना की बात करें तो शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे गोलियां चलने की आवाज आई थी. तब एक गोली रिपुदमन सिंह मलिक को भी लगी थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कुछ पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें होश में लाने की कोशिश की थी, लेकिन गोलियां इतने पास से मारी गईं, कि रिपुदमन का बचना नाममुकिन रहा. घटनास्थल से एक जलती हुई कार बरामद की गई.

Advertisement

रिपुदमन सिंह मलिक एक दशक तक इंडियन ब्लैक लिस्ट में थे. उन्हें 2020 में सिंगल एंट्री वीजा और हाल ही में 2022 में मल्टीपल वीजा दिया गया था. उन्होंने हाल ही में मई के महीने में आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र की तीर्थ यात्रा की.

1985 एयर इंडिया बम धमाका
अब रिपुदमन को क्यों मारा गया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है और जांच एजेंसिया मामले की जांच में जुट गई हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रिपुदमन सिंह मलिक हमेशा से ही विवादों में रही है. उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा विवाद तो 1985 का एयर इंडिया बम धमाका ही रहा. उस हमले में 331 यात्रियों की जान चली गई थी. वो विमान कनाडा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. लेकिन आयरिश हवाई क्षेत्र में आसमान में विमान में ब्लास्ट हुआ और मौके पर ही 331 यात्रियों की जान चली गई.

Advertisement

20 साल बाद कोर्ट ने किया बरी
वो एक आतंकी घटना थी और कई लोगों के नाम सामने आए थे. उन्हीं में से एक नाम था रिपुदमन सिंह मलिक जिन्हें खालिस्तानी से लेकर कई दूसरे नामों से संबोधित किया गया. कई सालों तक उन पर खालिस्तानी होने के आरोप लगते रहे. लेकिन फिर उस घटना के 20 साल बाद कोर्ट ने उन्हें और उनके साथियों को बरी कर दिया और उन्हें निर्दोष पाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके
वैसे कुछ दिन पहले रिपुदमन सिंह मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की थी. उनकी तरफ से पीएम मोदी को एक पत्र लिखा गया था जिसमें उन्होंने सरकार के सिख समुदाय के लिए उठाए गए कदमों की दिल खोलकर तारीफ की थी. वहीं क्योंकि सरकार ने 26 दिसंबर वीर बाल दिवस घोषित कर दिया था, ऐसे में इस कदम की भी रिपुदमन सिंह मलिक ने तारीफ की थी.

लेकिन अब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन क्योंकि कनाडा में एक और सिख की हत्या हुई है, ऐसे में विवाद बड़ा बन गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement