Advertisement

रशियन टूरिस्ट से छेड़छाड़, पत्थर से किया हमला, फिर झाड़ियों में जा छिपा मनचला

पुलिस ने जंगल में झाड़ियों में छिपे युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की नकुड़ तहसील के तीतरो कस्बे का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनुज बताया है.  

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
कृष्ण गोविंद कंसवाल/अंकित शर्मा
  • ऋषिकेश,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश में भूतनाथ मंदिर के पास विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर पत्थर से हमला बोल दिया. फिलहाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक, भूतनाथ मंदिर के पास से रूस निवासी एक महिला पर्यटक गुजर रही थी. जहां एक युवक ने पहले विदेशी महिला पर्यटक से पहले बातचीत कर दोस्ती करने की कोशिश की. लेकिन जब महिला उसे नजरअंदाज कर मौके से निकलने लगी तो युवक ने उसका रास्ता रोक लिया. 

Advertisement

इसके बाद विरोध करने पर युवक ने पत्थर से विदेशी महिला पर हमला बोल दिया और छेड़छाड़ पर उतारू हो गया. इस घटना में रूसी महिला वह घायल हो गई. आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर युवक जंगल की ओर भाग गया. मौके पर मौजूद लोग महिला पर्यटक को इलाज के लिए लक्ष्मणझूला राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां उपचार के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने पुलिस टीम के साथ आरोपी खोजबीन के लिए अभियान चलाया. पुलिस को युवक भूतनाथ मंदिर के रास्ते के पास से जंगल में भागता हुआ दिखाई दिया. 

पुलिस ने जंगल में झाड़ियों में छिपे युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक ने अपना पता उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ तहसील के तीतरो कस्बा निवासी अनुज बताया है.  

Advertisement

प्रभारी एसएसपी पौड़ी सुखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लज्जा भंग करने और हत्या से प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चार दिन पहले ऋषिकेश घूमने आया था और लक्ष्मण झूला  क्षेत्र में एक ही ठहरा था. वहीं, घटना के समय मौके पर पहुंची एक स्थानीय युवती ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह घटना की जानकारी देती नजर आ रही है.  देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement