Advertisement

भिंडी की कीमत से राहुल की शादी तक... सालों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू यादव

पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जब प्रेस के सामने आए तो उनका वही पुराना देसी अंदाज फिर नजर आया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने भिंडी की कीमत से लेकर राहुल गांधी की शादी तक की बात कही. पढ़ें- उन्होंने क्या-क्या कहा?

विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार और लालू यादव. विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार और लालू यादव.
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

तमाम विवादों के बावजूद लालू प्रसाद यादव अगर आज भी लोकप्रिय हैं तो उसका एक ही कारण है और वो उनके बोलने का अंदाज. लालू यादव के बोलने का ठेठ देसी अंदाज ही है जो न सिर्फ पुरानी पीढ़ी, बल्कि नई पीढ़ी को भी पसंद आता है. 

75 बरस के हो चुके लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को जब मीडिया के सामने आए, तो उनका वही अंदाज दिखा जो सालों पहले दिखता था. लालू यादव काफी लंबे अरसे के बाद इस अंदाज में दिखे हैं. इस बात को उन्होंने भी माना और कहा, 'बहुत दिन के बाद आप लोगों से इलाज के बाद बात हो रही है. प्रेस को संबोधित कर रहे हैं.'

Advertisement

लालू यादव शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने करीब आठ मिनट बोला. 

इस आठ मिनट में लालू यादव ने कभी राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी की बात की तो कभी उनको शादी करने की सलाह भी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी परदेस में जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. 

लालू यादव ने क्या-क्या कहा?

'पूरी तरह फिट हो गए हैं'

अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं. अब बढ़िया से फिट कर देना है नरेंद्र मोदी को, भाजपा को. और आज जो बैठक हुई 20 दल के नेताओं का, बहुत खुलकर के सभी लोगों ने अपने इरादा को रखा है. और ये तय हुआ कि शिमला में अगली बैठक होगी. 

Advertisement

'जनता बोलती थी- वोट है आप लोगों का'

देश की जनता बोलती थी कि भाई वोट है आप लोगों का, लेकिन आप लोग मिलते नहीं हैं. एकजुट आप लोग नहीं होते हैं. वोट बंट जाता है. और भाजपा-आरएसएस जीत जाता है. 

'नरेंद्र मोदी परदेस में चंदन की लकड़ी बांट रहे'

अब ये नरेंद्र मोदी देश के नेता नहीं हैं. परदेस में घूम-घूमकर के चंदन का लकड़ी बांट रहे हैं. अमेरिका में जाकर. जो अमेरिका नरेंद्र मोदी को, अमित शाह को... मना कर दिया था, उस समय जब गोधरा में घटना घटी थी और अपने लोगों को भी मना कर दिया था कि कोई मत जाना. बाद में पता नहीं कैसे ये भूल गए और ये जाने लगे.

'भिंडी 60 रुपया किलो हो गया है'

देश टूट की कगार पर खड़ा है. हम तो भिंडी खरीदने नहीं जाते हैं, लेकिन मालूम होता है कि भिंडी की सब्जी 60 रुपया किलो हो गया है. आप पत्रकार लोग खरीदते होंगे. आपको आटा-चावल-दाल का भाव मालूम होगा कि क्या हालत है.

'कर्नाटक में हनुमानजी नाराज हो गए'

हनुमानजी का चुनाव में नाम लेकर लड़ता है. कर्नाटक में हनुमानजी नाराज हो गए, महावीर जी नाराज हो गए, ऐसा मारा है गदा पीठ पर कि राहुल गांधी की पार्टी जीत गई. इनका पार्टी जीता, हनुमानजी अब हम लोग के साथ हो गए हैं. और हम लोग सब कोल-भील-नल-नील को जमा कर रहे हैं. इस बार तो तय है गए ये लोग. बहुत बुरा हाल होने वाला है, भाजपा का नरेंद्र मोदी का. 

Advertisement

'पता नहीं, कौन सिर भरता है'

बताइए, एकाएक फिर 2000 का नोट पता नहीं काहे बंद कर दिए भाई. 2000 का ये नोट तो यही लोग रखे हुआ था, और अब इसको निकाल रहा है. एक हजार खत्म करके दो हजार शुरू किया, फिर दो हजार किया. पता नहीं, कौन सिर भरता है. तो हम लोग इकट्ठे हैं, पूरा मजबूती के साथ. 

'घूमने के लिए दाढ़ी बढ़ा लिए हैं'

राहुल गांधीजी आए हैं. राहुल गांधी इन दिनों अच्छा काम किए हैं. भारत दर्शन देशभर में पैदल दर्शन कराए लोगों को. और लोकसभा में भी अच्छा काम किया है, अडानी के मामले में. घूमने के लिए फिर बढ़ा लिए हैं. (लालू यादव राहुल गांधी की दाढ़ी का जिक्र कर रहे थे). जवाब में राहुल ने कहा कि फिर छोटी कर ली है. तो लालू ने कहा- अब ज्यादा नीचे मत ले जाइए, पता नहीं कि नरेंद्र मोदी कहें कि पूरा नहीं छिलवाता है, इसीलिए नीतीश जी का पीड़ा है कि अब और छोटा-छोटा करना चाहिए.

'शादी कर लीजिए, समय नहीं बीता है'

आप तो हम लोग का सलाह मानें नहीं, नहीं किया, नहीं किया. शादी कर लेना चाहिए था. और अभी भी समय ज्यादा बीता नहीं है. शादी करिए और हम लोग बारात में चलें. और शादी करिए. बात मानिए. आपकी मम्मी हमको बोलती कि कैसे भूल गए. पक्का करना पड़ेगा. मम्मी आपकी बोलती थी कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए आप. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement