
28 दिसंबर को बेंगलुरु के कोरमंगला से एक चौंकाने वाली रोड रेज की घटना सामने आई है. जहां एक दोपहिया सवार ने कथित तौर पर एक कार का पीछा किया. वहीं, जब कार सवार ने ट्रैफिक सिग्नल के चलते कार रोक दिया तो बाइक सवार 2 में से एक कार की बोनट पर चढ़ गया और गुस्से में विंडशील्ड पर लात मारी.
इस दौरान ड्राइवर ने भागने के लिए कार को पीछे करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने अपना आक्रामक व्यवहार जारी रखा. बताया जा रहा है कि यह घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोपों से उपजी थी.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में HMPV वायरस की एंट्री, देश में अब तक कुल 7 मामले
वीडियो को "X" पर किया गया है शेयर
इस कृत्य का एक वीडियो प्लेटफ़ॉर्म "X" पर साझा किया गया, जिसमें बेंगलुरु पुलिस को टैग किया गया और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले नंबर प्लेट की एक कार तेजी से आ रही है. जिसके पीछे-पीछे बाइक पर सवार होकर दो लोग भी आते हैं.
यह भी पढ़ें: रोड रेज: नवी मुंबई में डॉक्टर और CISF कर्मियों के बीच विवाद, मारपीट का मामला दर्ज
हालांकि, ट्रैफिक सिग्नल की वजह से कार सवार को चौराहे पर रुकना पड़ गया. जिसके बाद बाइक सवार 2 लोगों में एक कार की बोनट पर चढ़ गया और विंडशील्ड पर लात भी मारी. इसके बाद ट्रैफिक सिग्नल खुल जाता और कार सवार तेजी से कार लेकर भाग जाता है. बेंगलुरु जैसे शहर से आए इस तरह के वीडियो ने लोगों को भी डरा दिया है.