Advertisement

Hyderabad में 'चड्डी गैंग' का आतंक, आधी रात को School में घुसकर चुराए 7.85 लाख, Video

हैदराबाद में चड्डी पहनकर आए दो चोरों ने एक स्कूल को निशाना बनाया है. चोर आधी रात को स्कूल में घुसकर 7.85 लाख रुपए चुराकर ले गए. घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर स्कूल परिसर में घुसकर चोरी करते नजर आ रहे हैं.

हैदराबाद के स्कूल में चोरी करते चड्डी गैंग के चोरों का CCTV फुटेज. हैदराबाद के स्कूल में चोरी करते चड्डी गैंग के चोरों का CCTV फुटेज.
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चंड्डी गैंग का आतंक सामने आया है. यहां चड्डी पहनकर आए दो चोरों ने एक स्कूल में घुसकर 7 लाख 85 हजार रुपए चुरा लिए. अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 

पुलिस के मुताबिक वारदात शनिवार की आधी रात के समय हुई. चोरों ने हैदराबाद के मियापुर में स्थित वर्ल्ड वन स्कूल को निशाना बनाया. रात के समय चड्डी पहनकर स्कूल परिसर में दाखिल हुए दो चोरों ने लाखों की नकदी उड़ा दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

देखें चड्डी गैंग के चोरों का CCTV फुटेज

पहचान छुपाने के लिए पहन रखा था नकाब

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो चोर स्कूल परिसर के अंदर घूम-घूमकर चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. चोरों ने शरीर में सिर्फ अंडर वियर पहन रखा है. पहचान छुपाने के लिए दोनों ही चोरों ने चेहरे को नकाब से ढक रखा है. CCTV फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि एक चोर छुपते-छुपाते हुए सीढ़ियों से ऊपर की तरफ जा रहा है.

बिहार: काउंटर से चुराए थे 2 लाख रुपए

इस तरह चोरी की वारदात पहले भी देशभर के अलग-अलग इलाकों में सामने आती रही है. करीब एक साल पहले बिहार की राजधानी पटना में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें 'चड्डी-बनियान' गैंग ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया था. चोरों ने दुकान में घुसकर काउंटर से 2 लाख रुपए की चोरी की थी. पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई थी. 

Advertisement

मुंबई और भोपाल में सामने आ चुके हैं केस

बता दें कि इससे पहले मुंबई और भोपाल में भी चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक सामने आ चुका है. मुंबई पुलिस ने ऐसे 3 चोरों को पकड़ा था, जो बंद घरों में चड्डी बनियान पहनकर चोरी किया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement