Advertisement

अमेठी या सुल्तानपुर... क्या 2024 में चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? रॉबर्ट वाड्रा ने कही ये बात

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका को सबसे पहले संसद पहुंचना चाहिए. अगर वह लोकसभा आती हैं तो लोगों को अच्छा लगेगा. फिर चाहे अमेठी हो या सुल्तानपुर या पार्टी को कोई भी सीट सही लेग. मैं चाहता हूं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें. 

रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने आागामी लोकसभा चुनाव में पत्नी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर वह लोकसभा का चुनाव लड़ती हैं तो लोगों को अच्छा लगेगा. पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश में अमेठी या सुल्तानपुर जैसी सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती हैं.

वाड्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका को सबसे पहले संसद पहुंचना चाहिए. अगर वह लोकसभा आती हैं तो लोगों को अच्छा लगेगा. फिर चाहे अमेठी हो या सुल्तानपुर या पार्टी को कोई भी सीट सही लगे. मैं चाहता हूं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें. 

Advertisement

बता दें कि अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था.

प्रियंका गांधी पर एफआईआर दर्ज होने से राजनीति हुई तेज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और कमलनाथ समेत कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज होने पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस का कहना है बीजेपी को आगामी चुनाव में हार दिख रही है और इसी बौखलाहट के कारण एफआईआर दर्ज की गई हैं. कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश के 41 जिलों में ये एफआईआर दर्ज हुई हैं.

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने?

प्रियंका गांधी ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही पेमेंट होती है. प्रियंका ने अपनी पोस्ट में कहा था कि कर्नाटक की भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40% कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी अपने ही भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को हटा दिया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली सरकार को हटाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement