Advertisement

'कंगना रनौत सांसद बनने लायक नहीं...', रॉबर्ट वाड्रा का बीजेपी नेता पर तीखा हमला

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत सांसद बनने के लायक नहीं हैं.

रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है (फाइल फोटो- पीटीआई) रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है (फाइल फोटो- पीटीआई)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत सांसद बनने के लायक नहीं हैं, उन्हें बोलते समय सावधान रहना चाहिए. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कंगना रनौत पढ़ी-लिखी नहीं हैं, वह सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं, लोगों के बारे में नहीं सोचतीं.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को हैदराबाद में एक "आध्यात्मिक यात्रा" पर पहुंचे थे. इस दौरान वह धार्मिक स्थलों पर जाएंगे. साथ ही दिव्यांग बच्चों समेत समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. 

पीटीआई के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह 2 दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं. आरजीआई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आध्यात्मिक यात्रा पर हूं. जैसे मैं पूरे देश में जाता हूं, वैसे ही मैं हैदराबाद में आया हूं. तेलंगाना में मैं कुछ संस्थानों में जाऊंगा. मैं दिव्यांग बच्चों से भी मिलूंगा. मैं मस्जिदों के साथ-साथ मंदिरों में भी जाऊंगा. मैं यहां लोगों से मुलाकात करूंगा. 

हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि आरक्षण को लेकर मेरा वही स्टैंड है, जो सीएम योगी ने कहा था कि साथ रहेंगे तो नेक रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे.' बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि हमें पता ही नहीं है कि कौन से एक्टर की क्या जाति है. मेरे आसपास के लोगों की जात का कुछ पता नहीं है. जब आज तक पता नहीं किया तो अब क्यों पता करना है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि गरीब, किसान और महिलाएं तीन जातियां हैं. इसके अलावा चौथी कोई जाति नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

कंगना ने कहा कि रामनाथ कोविंद देश के दलित राष्ट्रपति बने, द्रौपदी मुर्मू देश की आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं. हम ऐसे उदाहरणों को क्यों नहीं देखते. आरक्षण को लेकर मैं अपनी पार्टी के स्टैंड पर कायम हूं. लेकिन मुझे लगता है महिलाओं की सुरक्षा, किसान और गरीबों के लिए काम करना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement