Advertisement

Rohit Sharma Fitness: 'शमा ने ठीक कहा, रोहित शर्मा को टीम में ही नहीं होना चाहिए...', बोले TMC सांसद सौगत रॉय

सौगत रॉय ने कहा कि रोहित शर्मा के बारे में जो बोला है. मैं उससे सहमत हूं. मैं नेता के तौर पर नहीं बल्कि क्रिकेट दर्शक के तौर पर कह रहा हूं. रोहित शर्मा को कब तक छोड़ दिया जाएगा. वह दो से तीन साल में एक बार सेंचुरी किया था. उसे तो टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए. कांग्रेस की लीडर जो बोली है, वह ठीक बोली है.

 टीएमसी सांसद सौगत रॉय (Photo: India Today) टीएमसी सांसद सौगत रॉय (Photo: India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के विवादित बयान पर घमासान मचा हुआ है. रोहित शर्मा के फिटनेस पर उठाए गए सवाल के बाद कांग्रेस ने उस ट्वीट को हटा दिया. लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने भी बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है.

सौगत रॉय ने कहा कि रोहित शर्मा के बारे में जो बोला है. मैं उससे सहमत हूं. मैं नेता के तौर पर नहीं बल्कि क्रिकेट दर्शक के तौर पर कह रहा हूं. रोहित शर्मा को कब तक छोड़ दिया जाएगा. वह दो से तीन साल में एक बार सेंचुरी किया था. उसे तो टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए. कांग्रेस की लीडर जो बोली है, वह ठीक बोली है.

Advertisement

रॉय ने कहा कि रोहित फिटनेस की कुछ केयर नहीं करता. ये लोग केवल विज्ञापन में मॉडल बनते हैं, खेल में मॉडल नहीं बनते. फिटनेस की बात करें तो बुमराह अच्छा कैप्टन हो सकता है. नए-नए प्लेयर आ रहे हैं. वे भी अच्छे कैप्टन बन सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा नहीं. उसे तो टीम में ही नहीं होना चाहिए. 

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पर विवादित बयान सुर्खियों में हैं. रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. ऐसे में शमा मोहम्मद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कुछ बयान दिया था जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता. उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस ट्वीट को डिलीट करने को कहा गया है और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी है.

Advertisement

खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खेल जगत के खिलाड़ियों के योगदान को बहुत महत्व देती है और ऐसी किसी बयानबाजी का समर्थन नहीं करते जिससे उनकी छवि पर प्रभाव पड़े.

इस पूरे मामले पर शमा मोहम्मद ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर जेनरिक ट्वीट था. वह बॉडी शेमिंग नहीं थी. मेरा मानना है कि खिलाड़ी को फिट होना चाहिए. मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज्यादा है. इसलिए मैंने उसके बारे में ट्वीट किया. लेकिन बिना किसी कारण के इसे तूल दिया गया. जब मैं दूसरे कप्तानों से रोहित शर्मा की तुलना करूं तो मैं ऐसा कहूंगी. मेरे पास कहने का अधिकार है. यह लोकतंत्र है.

हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस को इस पर जमकर घेरा है. बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने इस मामले पर कहा कि कांग्रेस पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि हर देशभक्त जो देश के लिए अच्छा करता है, उसका कांग्रेस विरोध करेगी. इन्हें दिक्कत है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने देश के लिए अच्छा किया है और न्यूजीलैंड टीम को हराया है. इससे कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठता है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो लोग भारत का समर्थन करते हैं देशभक्त हैं, जो देश के लिए अच्छा करते हैं, उनका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी. जो लोग देश के खिलाफ बोलेंगे उनका कांग्रेस समर्थन करेगी.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा था?

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. वजन कम करने की जरूरत है. और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement