Advertisement

ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों को जमकर पड़ी लाठियां, MLA समर्थकों ने भी पुलिस पर किया पथराव

Umesh Kumar vs Champion: खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने महापंचायत का आह्वान किया था. वहीं, पुलिस सुबह से ही लक्सर में तमाम स्थानों पर तैनात थी और पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया हुआ था. उसके बावजूद भी तमाम रास्तों के माध्यम से लोग लक्सर पहुंचना शुरू हुए. 

प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद. (फाइल फोटो) प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद. (फाइल फोटो)
चांदनी क़ुरैशी
  • हरिद्वार ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

उत्तराखंड की खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और BJP के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ 29 जनवरी को चैंपियन के समर्थन में गुर्जर समाज की महापंचाय को रोका गया, वहीं आज उमेश कुमार के समर्थन में होने वाली ब्राह्मण समाज की महापंचायत को भी पुलिस ने रुकवाया. 

Advertisement

समर्थकों के न रुकने पर पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को रास्ते से ही हिरासत में ले लिया. पुलिस ने विधायक समर्थकों पर जमकर लाठियां भांजीं. वहीं, उमेश कुमार के समर्थकों ने भी पुलिस पर पथराव कर डाला. 

बता दें लक्सर में ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और उसके बावजूद जबरन घुस रहे लोगों पर लाठियां फटकारीं. वहीं, पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कई प्वाइंट पर तैनात हो गई, जहां से लोगों के आने की आशंका थी.

खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने महापंचायत का आह्वान किया था. वहीं, पुलिस सुबह से ही लक्सर में तमाम स्थानों पर तैनात थी और पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया हुआ था. उसके बावजूद भी तमाम रास्तों के माध्यम से लोग लक्सर पहुंचना शुरू हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरिद्वार: गैंगवार में बदला विधायक और पूर्व MLA का झगड़ा, उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग करने वाले प्रणव चैंपियन गिरफ्तार

पुलिस ने कई लोगों को रोका और वापस भी भेजा. उसके बाद पुलिस ने गोवर्धन पुलिस चौकी के बाहर गन्ने से भरा ट्रैक्टर और गाड़ियां लगाकर रोड जाम किया. लेकिन इसके बाद भी लक्सर उमेश कुमार के आवास पर जबरन जाने का प्रयास कर रहे लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिस पर जमकर पथराव किया. पुलिस ने भी पथराव करने वालों पर जबरदस्त लाठी चार्ज कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement