Advertisement

Bengal: ड्रोन, दमकल और बम की मदद से भी बाघ पकड़ने की कोशिश नाकाम

दक्षिण 24 परगना के कुलतली के डोंगाजोडा शेख पाड़ा गांव में पिछले पांच दिनों से रॉयल बंगाल टाइगर घुसा हुआ है और लोग खौफजदा हैं. वन विभाग की ओर से एक पिंजरा भी बाघ को पकड़ने के लिए लगाया गया था, पर कोई फायदा नहीं हुआ. बाघ को काबू में करने के लिए आज 100 से ज्यादा बम भी फोड़े गए, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. नींद की गोली भी दागी गई, पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

पांच दिनों से खौफ में बीत रहा ग्रामीणों का जीवन  (Photo: Aajtak) पांच दिनों से खौफ में बीत रहा ग्रामीणों का जीवन (Photo: Aajtak)
अनुपम मिश्रा
  • कुलतली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • पांच दिनों से खौफ और आतंक में बीत रहा ग्रामीणों का जीवन
  • हैरान परेशान प्रशासन ने अब पूरे इलाके में धारा 144 लगाई

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली के डोंगाजोडा शेख पाड़ा गांव में पिछले पांच दिनों से रॉयल बंगाल टाइगर घुसा हुआ है और लोग खौफजदा हैं. वन विभाग की ओर से एक पिंजरा भी बाघ को पकड़ने के लिए लगाया गया था, पर कोई फायदा नहीं हुआ. बाघ को काबू में करने के लिए आज 100 से ज्यादा बम भी फोड़े गए, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. नींद की गोली भी दागी गई, पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

Advertisement

आज के लिए कुलतली के डोंगाजोडा शेख पाड़ा गांव में बाघ पकड़ने के अभियान बंद किया गया. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कल फिर से ड्रोन दमकल और बम के जरिए बाघ पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा.

गांव के आसपास लगाया गया जाल

वन विभाग की ओर से पूरे गांव के आसपास जाल लगाया जा चुका है. वन विभाग की ओर से घर से बाहर ना निकलने की घोषणा भी की जा रही है, क्योंकि कल बाघ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया था. इसी वजह से 144 धारा भी लागू किया जा रहा है, ताकि लोग एक जगह एकत्रित न हों. मंगलवार को फिर से बाघ को पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा, जहां दमकल की मदद भी पहली बार ली जा रही है. 

होस पाइप के जरिए झाड़ियों में पानी की बौछार की जाएगी, ताकि बाघ बाहर निकले, लेकिन जैसे-जैसे बाघ पकड़ने में देरी हो रही है, ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ रहा है. हालांकि वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही बाघ पकड़ में आ जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement