Advertisement

Shootout in Train: गोलीबारी कर चलती ट्रेन से कूद गया RPF कॉन्स्टेबल, आरपीएफ के ASI समेत 4 की मौत

फायरिंग जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की B-5 बोगी में हुई. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी. फायरिंग करने वाले की पहचान RPF कॉन्स्टेबल चेतन के तौर पर हुई है. चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात था. वह फायरिंग करके ट्रेन से कूद गया. हालांकि, उसे मीरा रोड बोरीवली के बीच हिरासत में ले लिया गया.

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले RPF कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में आरपीएफ के ASI समेत चार लोगों की मौत हो गई.

1- किस ट्रेन में हुई फायरिंग?

फायरिंग जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की B-5 बोगी में हुई. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी.

Advertisement

2- हादसा कब और कहां हुआ?

बताया जा रहा है कि ट्रेन पालघर स्टेशन से कुछ दूरी पर ही निकली थी. सुबह 5.23 बजे वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच RPF कॉन्स्टेबल ने अचानक ट्रेन में फायरिंग कर दी. 

 

3- किस-किस की मौत हुई?

हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें एक RPF एएसआई टीका राम और तीन यात्री बताए जा रहे हैं. टीका राम एस्कॉर्ट प्रभारी थे.

महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में गोलीबारी, RPF के ASI और 3 यात्रियों की मौत, जयपुर-मुंबई ट्रेन में पालघर के पास फायरिंग
 

4- फायरिंग करने वाला कौन?

बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले की पहचान RPF कॉन्स्टेबल चेतन के तौर पर हुई है. चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात था. वह फायरिंग करके ट्रेन से कूद गया. हालांकि, उसे मीरा रोड बोरीवली के बीच गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया.

 

Advertisement
आरोपी चेतन

5- क्यों हुई फायरिंग?

अभी इसकी वजह सामने नहीं है. RPF ने जांच शुरू कर दी है. 

6- रेलवे ने क्या बताया?

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. आरोपी ने आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement