Advertisement

RTI कार्यकर्ता साकेत गोखले TMC में शामिल, यशवंत सिन्हा-डेरेक ओ ब्रायन ने दिलाई सदस्यता

साकेत गोखले एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने अपने करियर एक पत्रकार के तौर पर शुरू किया था. वे कई सालों से राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बैंक लोन और पेगासस पर कितना बजट पास किया गया था, इसे लेकर जानकारी मांगी है.

साकेत गोखले गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल साकेत गोखले गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • आरटीआई एक्टिविस्ट हैं साकेत गोखले
  • गुरुवार को टीएमसी में हुए शामिल

महाराष्ट्र के आरटीआई कार्यकर्ता और पूर्व विदेशी संवाददाता साकेत गोखले गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. यह जानकारी टीएमसी की ओर से दी गई. पार्टी के नेता यशवंत सिन्हा, डेरेक ओ ब्रायन और सौगत राय की मौजूदगी में गोखले को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. 

साकेत गोखले एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने अपना करियर एक पत्रकार के तौर पर शुरू किया था. वे कई सालों से राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बैंक लोन और पेगासस पर कितना बजट पास किया गया था, इसे लेकर जानकारी मांगी है. 

Advertisement

कई बड़े संस्थानों में भी लिखा लेख

पार्टी के मुताबिक, वित्तीय पत्रकार होने के नाते, उन्हें न्यू मीडिया और कहानी कहने का शौक है. एक पत्रकार के रूप में अपने कार्यकाल के बाद, उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग और मीडिया परामर्श के क्षेत्र में भी काम किया. गोखले ने फाइनेंशियल टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जर्नल और वॉयस ऑफ अमेरिका समेत कई बड़े संस्थानों के लिए लेख लिखे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement