Advertisement

'BJP 250 से कम सीटें जीतती है, तो शेयर मार्केट नेगेटिव रिएक्शन देगा...', इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले रुचिर शर्मा

मशहूर निवेशक और लेखक रुचिर शर्मा ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 250 से कम सीटें मिलती हैं तो शेयर बाजार में नेगेटिव रिएक्शन देखने को मिलेगा.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रुचिर शर्मा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रुचिर शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

मशहूर निवेशक और लेखक रुचिर शर्मा ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 250 से कम सीटें मिलती हैं तो शेयर बाजार में नेगेटिव रिएक्शन देखने को मिलेगा. रॉकफेलर इंटरनेशनल के अध्यक्ष रुचिर शर्मा मुंबई में इंडिया टुडे पॉप-अप कॉन्क्लेव में शामिल हुए. उनसे पूछा गया, क्या गठबंधन सरकारें शेयर बाजारों के लिए खराब हैं? इसी सवाल के जवाब में रुचिर शर्मा ने ये बातें कहीं.

Advertisement

रुचिर शर्मा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर भाजपा 250 (सीटों) से नीचे आती है, तो शेयर बाजार में शुरुआत में बड़ी नेगेटिव रिएक्शन देखने को मिलेगा.' शर्मा ने आगे कहा कि अगर बीजेपी को 250 सीटें मिलती हैं तो बाजार एक झटके में 10-20% नीचे गिर जाएगा.

शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था पर क्या बोले?
रुचिर शर्मा ने मजबूत आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि वह लंबी अवधि में भारत को लेकर 'बहुत सकारात्मक' हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत मौजूदा समय में दुनिया का 'सबसे महंगा' शेयर बाजार है.

शर्मा ने कहा, यही कारण है कि विदेशी निवेशक आने से कतरा रहे हैं. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए जमीनी माहौल में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है. सेशन के दौरान, रुचिर शर्मा ने इस बात का जिक्र किया कि पिछले पांच साल में भारत ने जिस तरह का वेल्थ क्रिएशन देखा है, वैसा दुनिया के किसी भी देश ने नहीं देखा है. उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से डोमेस्टिक मनी लेड (domestic-money led) के कारण हुआ है. विदेशी भागीदारी बहुत कम रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया में अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि देश में आय असमानता रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. दूसरी ओर शर्मा ने महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि अगर महंगाई 8 से 9% पर सरपट दौड़ रही होती तो सत्ता विरोधी लहर कहीं अधिक होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement