Advertisement

'स्कूल में टीचर चप्पल पहनकर आए तो उसी से मारेंगे...', झारखंड में IAS का वीडियो वायरल

झारखंड के एजुकेशन प्रोजेक्ट डायरेक्टर आदित्य रंजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो शिक्षकों को धमकाते हुए सुने जा रहे हैं. उनके इस बयान के बाद शिक्ष संघ ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन को भी एक ज्ञापन सौंपा है.

आईएएस का वीडियो वायरल हो रहा है. आईएएस का वीडियो वायरल हो रहा है.
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST

झारखंड के आईएएस अफसर आदित्य रंजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो शिक्षकों को खुलेआम धमकी देते हुए सुने जा रहे हैं. वीडियो में वो कहते सुने जा रहे हैं कि अगर कोई भी शिक्षक स्कूल में चप्पल पहनकर आया तो उसी से मारा जाएगा. इसके बाद शिक्षक संघ ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

आदित्य रंजन एजुकेटन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर भी हैं. हाल ही में एक वर्कशॉप में उन्होंने खुलेआम कहा कि अगर कोई भी शिक्षक स्कूल में हवाई चप्पल पहनकर आया तो उसी से उनका मारेंगे कि वो चप्पल पहनना भूल जाएंगे.

इसके बाद से शिक्षकों में नाराजगी है. उनके इस बयान के विरोध में दो दिन से शिक्षक या तो नंगे पैर या फिर चप्पल पहनकर ही स्कूल आ रहे हैं. शिक्षकों ने आदित्य रंजन को उनके पद से हटाने की मांग की है.

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने एजुकेशन प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पद से हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा है. शिक्षक संघ का आरोप है कि जिम्मेदार ओहदे पर बैठे अधिकारियों का असंवैधानिक और अमर्यादित बयान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है. इससे शिक्षकों के मनोबल पर असर पड़ेगा. अगर शिक्षक ही अवसाद से ग्रसित हो जाएंगे तो वो छात्रों को कैसे पढ़ाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement